
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पूरे राज्य के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है। जिले के नोनिया करबल में रहने वाले भरतीय वायुसेना ( indian air force ) के जवान विक्की पहाड़े कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले ( terrorist attack in Kashmir ) में शहीद हो गए है। उनकी शहादत ( Air Force soldier martyred ) की खबर जैसे ही उनके पेतृक क्षेत्र नोनिया करबल में लगी पूरे इलाके में गम का माहौल छा गया है। वहीं, बेटे की शहादत पर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं खबर सुनते ही पत्नी बेसुध हो गई है। हालांकि, इलाके में मौजूद हर कोई शहीद जवान की शहादत को नमन कर रहा है।
दरअसल, एक दिन पहले 4 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकियों ने एयरफोर्स के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में छिंदवाड़ा के रहने वाले जवान विक्की पहाड़े भी शहीद हो गए। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिसमें विक्की को गंभीर चोट आई थी। देर शाम उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पार्थिव शरीर को उधमपुर सैनिक कैंप में रखा गया है। जहां से विशेष विमान के जरिए नागपुर लाया जाएगा और नागपुर से विशेष वाहन से उनकी पार्थिव देह छिंदवाड़ा पहुंचेगी। जहां, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अमर शहीद विक्की पहाड़े की पत्नी उनके शहीद होने की खबर लगते ही बेसुध हो गईं। परिवार के अन्य लोगों को भी बुरा हाल है। बताया दा रहा है कि शहीद जवान का एक 5 साल का मासूम बेटा भी है। जवान की शहादत की खबर लगते ही शोकाकुल परिवार से मिलने आने वालों को तांता लग गया है। हर कोई गम जदा है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर में शहीद जवान का शव उनके पेतृक गांव लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Published on:
05 May 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
