27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indian soldier martyr : कश्मीर में हुए आतंकी हमले में एमपी का लाल शहीद, बेसुध हुई पत्नी घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल, पूरे शहर में मातम

indian soldier martyr : कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान विक्की पहाड़े। मृत्यू की खबर फैलते ही पूरे गांव में पसरा मातम, पत्नी बेसुध हुई , गर वालों का रो-रोकर बुरा हाल। आज पेतृक गांव में होगा जवान का अंतिम संस्कार।

2 min read
Google source verification
indian soldier martyr

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से पूरे राज्य के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है। जिले के नोनिया करबल में रहने वाले भरतीय वायुसेना ( indian air force ) के जवान विक्की पहाड़े कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले ( terrorist attack in Kashmir ) में शहीद हो गए है। उनकी शहादत ( Air Force soldier martyred ) की खबर जैसे ही उनके पेतृक क्षेत्र नोनिया करबल में लगी पूरे इलाके में गम का माहौल छा गया है। वहीं, बेटे की शहादत पर घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं खबर सुनते ही पत्नी बेसुध हो गई है। हालांकि, इलाके में मौजूद हर कोई शहीद जवान की शहादत को नमन कर रहा है।

दरअसल, एक दिन पहले 4 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में आतंकियों ने एयरफोर्स के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में छिंदवाड़ा के रहने वाले जवान विक्की पहाड़े भी शहीद हो गए। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिसमें विक्की को गंभीर चोट आई थी। देर शाम उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पार्थिव शरीर को उधमपुर सैनिक कैंप में रखा गया है। जहां से विशेष विमान के जरिए नागपुर लाया जाएगा और नागपुर से विशेष वाहन से उनकी पार्थिव देह छिंदवाड़ा पहुंचेगी। जहां, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Loot and Murder Case : लूट और हत्या से फैली सनसनी, गर्भवती का गला घोट मारा, पति पर किया जानलेवा हमला, पत्थर फेंककर रुकवाई थी कार

शहीद की पत्नी बेसुध, परिजन बेहाल

अमर शहीद विक्की पहाड़े की पत्नी उनके शहीद होने की खबर लगते ही बेसुध हो गईं। परिवार के अन्य लोगों को भी बुरा हाल है। बताया दा रहा है कि शहीद जवान का एक 5 साल का मासूम बेटा भी है। जवान की शहादत की खबर लगते ही शोकाकुल परिवार से मिलने आने वालों को तांता लग गया है। हर कोई गम जदा है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर में शहीद जवान का शव उनके पेतृक गांव लाया जाएगा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।