17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर में अखण्ड सीता-राम संकीर्तन

राम मन्दिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर मन्दिर में मौनी बाबा के सानिध्य में अखण्ड सीताराम संकीर्तन 11 फरवरी को प्रारम्भ है।

2 min read
Google source verification
Akhand Sita-Ram Sankirtan in Ram Temple

Akhand Sita-Ram Sankirtan in Ram Temple

राम मंदिर में अखण्ड सीता-राम संकीर्तन
सिंगोड़ी. राम मन्दिर के एक वर्ष पूर्ण होने पर मन्दिर में मौनी बाबा के सानिध्य में अखण्ड सीताराम संकीर्तन 11 फरवरी को प्रारम्भ है। संकीर्तन मण्डल जिले भर से यहां पहुंचे। श्री सीता-राम संकीर्तन मण्डल सिंगोड़ी एवं श्री मानस सेवा सत्संग समिति के संयुक्त तत्वावधान में भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई। भगवान शिव का महारुद्र अभिषेक किया गया। जिसमें 11 पार्थिव शिवलिंग को बनाकर अभिषेक किया गया। राम चरित्र मानस समापन में पहुंचे विधायक ने 21 हजार की सहायता राशि दी। विधायक पं. रमेश दुवे ने यहां मानस कथा का श्रवण किया। समापन अवसर पर रामदयाल व्हेटवार, बालकराम खनबे, विनोद सिंग चौरिया, दीपेश साहू, राजेश खनवे, योगेश सोलंकी, निरंकार सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।
शिव मंदिर में बुजुर्गों का सम्मान
पांढुर्ना. ग्राम चाटवा के शिव मंदिर में पिछले 12 वर्षों से महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाता है। महाशिवरात्रि के पर्व पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। पर्व के दिन मंदिर परिसर में मेला लगता है। दुसरे दिन शिव मंदिर समिति बुजुर्गों और निराश्रितों का सम्मान किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष झनीराम कालभोर, पूर्व अध्यक्ष घुडिय़ा हिंगवे ने उपस्थित बुजुर्ग साहूलाल इड़पाची, रामकिशन परतेती, उदयभान परतेती, कलिराम परतेती, भांजी पंद्रे, रामभाउ धुर्वे गोपाल कोडले,रामजी खापरे, भैया परिहार, रतन खवसे, कारू हिंगवे आदि का शॉल श्रीफल देकर सम्मान किया।
गलत नजरिया बनाता है पाप का भागीदार
पंाढुर्ना. शहर के घनपेठ वार्ड में महाशिवरात्रि के अवसर पर संगीतमय श्रीमद भागवत कथा व अखंड हरिनाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन किया गया है। 13 फरवरी से शुरू हुए सप्ताह में मुलताई के संतोष महाराज शर्मा भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि पाप की शुरुआत आंखो से होती है। हम गलत देखते है जिससे हमारे अंदर पाप की उत्पत्ति होती है और हम पाप के भागीदार बनते हैं। इस वजह से प्रभु के बताए मार्ग पर चलकर हमेशा अपना नजरिया अच्छा रखें, तो हम पाप से बच सकते हैं। 20 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पांडुरंग महाराज बारापात्रे गोपालकाला कीर्तन के साथ समापन होगा।