
अमरवाड़ा सीट से बीजेपी कैंडिडेट कमलेश शाह।
Amarwara Assembly by Election 2024: भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह 15 करोड़ से ज्यादा चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 30 अक्टूबर को नामांकन भरा था। पिछले आठ महीने में उनकी नकदी समेत चल संपत्ति 24 लाख रुपए बढ़ी है। हर्रई पूर्व राजघराने के सदस्य 51 वर्षीय कमलेश दसवीं कक्षा तक ही पढ़े हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने के बाद शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया। इसी वजह से उपचुनाव हो रहा है। मंगलवार 18 जून को बीजेपी की ओर से कमलेश शाह ने अपना नामांकन दर्ज कराया है। यहां उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा पेश किया है। जिसमें उन्होंने कुल संपत्ति 15.68 लाख रुपए बताई है।
चल: 1.50 करोड़
अचल: 13.94 करोड़
चल: 1.74 करोड़
अचल: 13.94 करोड़
मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह की पत्नी माधवी शाह के पास पति की तुलना में बैंक बैलेंस ज्यादा है। उनके पास जहां तीन बैंकों में लगभग 25 लाख रुपए जमा हैं। वहीं, कमलेश शाह के पास चार बैंक खातों में लगभग 10 लाख रुपए जमा हैं। इसी प्रकार यदि नकदी और बैंक खातों सहित जेवरात की बात करें तो कमलेश शाह के पास एक करोड़ 74 लाख 60 हजार रुपए हैं। जबकि उनकी पत्नी के पास एक करोड़ दो लाख 20 हजार रुपए हैं।
कमलेश शाह के पास 7,763,262.2 वर्ग फीट जमीन है। यानी लगभग 178 एकड़ 22 डेसीमल जमीन, जो उन्हीं के नाम से है। इसकी कुल कीमत चार करोड़ नौ लाख 60 हजार रुपए है। हर्रई जागीर के अलावा इनकी पैतृक जमीन बसुरिया, बालघोघरा और परासिया के पगारा तथा नरसिंहपुर जिले में है।
कमलेश शाह के पास उनकी पत्नी माधवी शाह से ज्यादा सोना है। कमलेश शाह के पास 70 तोला सोना और 20 किलो चांदी है। जबकि उनकी पत्नी माधवी शाह के पास 50 तोला सोना और 15 किलो चांदी है। वहीं वाहन की बात करें तो कमलेश शाह के नाम से एक ट्रैक्टर, एक वाहन, तीन टाटा सफारी, एक थार और एक एवेंजर वाहन है। जबकि उनकी पत्नी के पास सिर्फ एक स्कॉर्पियो ही है।
Updated on:
19 Jun 2024 09:38 am
Published on:
19 Jun 2024 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
