
Amarwara By-Election: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने ताकत झोंक दी है। लंबे समय के बाद अब कमलनाथ भी उपचुनाव के रण में उतर गए हैं और मंगलवार को चुनाव प्रचार में उतरते ही कमलनाथ ने बड़ा इमोशनल दांव चला। कमलनाथ ने भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह पर जमकर हमला बोला। बता दें कि छिंदवाड़ा जिले को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा में कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में अब अमरवाड़ा सीट पर होने वाला उपचुनाव कमलनाथ के लिए किसी कठिन परीक्षा से कम नहीं है।
अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार में उतरे कमलनाथ ने हर्रई में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान कमलनाथ ने इमोशनल दांव चलते हुए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह पर जमकर हमला बोला। कमलनाथ ने कहा कि ये उपचुनाव धोखे के चुनाव है, ये धोखा कमलनाथ के साथ नहीं हुआ, ये धोखा आपके साथ हुआ है। ये धोखा आपके परिवार के हर सदस्य के साथ हुआ है, ये धोखा पूरे क्षेत्र के साथ हुआ है, यही बात आपको समझनी है और इस धोखे का बदला लेना है।
मंच से कमलनाथ व पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर हमला तो बोला ही साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी धीरेन शाह इनवाती को जिताने की अपील भी की। कमलनाथ ने कहा कि धीरेन शाह जीतेगा और विधानसभा में मेरे साथ मौजूद रहेगा। चुनाव प्रचार से पहले जीतू पटवारी व कमलनाथ आंचलकुण्ड दादा धुनि दरबार भी पहुंचे जहां उन्होंने आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल होंगे दिग्विजय सिंह के भाई !, बीजेपी के दो विधायकों का दावा
Updated on:
02 Jul 2024 08:27 pm
Published on:
02 Jul 2024 08:19 pm

बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
