5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Statement: बीजेपी के मंत्री का बड़ा बयान, गौ माता को नुकसान पहुंचा तो जेल जाएंगे सरपंच, पढ़ें पूरी खबर

Big Statement: किसी भी गांव में यदि गौ माता घूमते पाई गई या उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता है तो उस पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य,पंचायत सहायक, पंचायत सचिव सब जिम्मेदार होंगे..

2 min read
Google source verification
minister Gautam tetwal

Big Statement: मध्यप्रदेश सरकार में राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने गोवंश के संरक्षण को लेकर न सिर्फ चिंता जताई है बल्कि सख्त लहजे में ये भी कहा है कि अगर किसी गांव में कोई गौ माता घूमती पाई गई या उसे किसी तरह का नुकसान पहुंचाया गया तो सरपंच को जेल भेज दिया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने आगे ये भी कहा कि धारा 151 में सरपंच जेल तो जाएगा ही साथ ही साथ तीन दिन उसकी जमानत नहीं होने दी जाएगी।
देखें वीडियो-


'गौमाता को नुकसान हुआ तो सरपंच जाएंगे जेल'

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने मंच से साफ साफ लफ्जों में कहा है कि किसी भी गांव में यदि गौ माता घूमते पाई गई या उन्हें कुछ नुकसान पहुंचता है तो उसे पंचायत के सरपंच, जनपद सदस्य,पंचायत सहायक, पंचायत सचिव सब जिम्मेदार है। लेकिन सबंधित पंचायत के सरपंच को 151 के तहत जेल भेजकर तीन दिन तक उनकी जमानत भी नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार 40 प्रति गाय के लिए प्रतिदिन दे रही है। हमारे मुख्यमंत्री ने उनकी सुध ली है। यदि गौशालाओं के लिए इतना पैसा आ रहा है तो फिर किसी तरह से गौ माता परेशान नहीं होना चाहिए।


यह भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल होंगे दिग्विजय सिंह के भाई !, बीजेपी के दो विधायकों का दावा

उदनखेड़ी में पौधारोपण कार्यक्रम में दिया बयान

बता दें कि राज्यमंत्री गौतम टेटवाल राजगढ़ जिले के उदनखेड़ी में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान मंच से उन्होंने गौमाता के संरक्षण पर चिंता तो जताई ही साथ ही साथ ये सख्त हिदायत भी दी। बता दें कि राज्यमंत्री गौतम टेटवाल बेबाकी से अपनी बात कहने को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं और अब एक बार फिर उनका ये बयान सुर्खियों में बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- एमपी में रोड पर डांस करते रहे TI साहब और थाने में इंतजार करती रही पीड़िता, देखें वीडियो