
कलयुगी बेटे की करतूत : मोबाइल के लिए मां से पैसे मांगे, नहीं दिये तो डंडे से पीटा
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाले परासिया में एक कलयुगी बेटे की करतूत का मामला सामने आया है। बता दें कि, कलयुगी बेटे ने मोबाइल खरीदने के लिए अपनी मां को रुपए मांगे थे। मां ने पैसे न होने के कारण बताया तो कलयुगी बेटा इससे इतना नाराज हो गया कि, उसने डंडे से अपनी मां की ही पिटाई कर दी। दरअसल, बेटे ने मां से मोबाइल खरीदने के लिए पच्चीस हजार रुपए मांगे थे, जब मां ने 15 हजार रुपये दिए तो गुस्से में बेटे ने डंडे से जमरक पिटाई कर दी। फिलहाल, बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी अभी ये सूचना भी मिली है कि, जिस बेटे द्वार बताया गया कि जिस बेटे ने अपनी मां के साथ बेरहमी से मारपीट की है, वो पिछले दिनों ही जेल से छूटा है।
इस बात का अहसास तो कभी न कभी सभी रो हुआ होगा कि, मोबाइल अब रिश्तों को बर्बाद करने का माध्यम बनते जा रहा है। लोगों में मोबाइल के लिए दीवानापन इतना बढ़ा कि, उसके लिए वह कुछ भी करने पर उतारू हो गए। ऐसा ही एक मामला छिंदवाड़ा के परासिया से सामने आया है। जहां बेटे ने मोबाइल के लिए मां की डंडे से पिटाई कर दी। घटना बडकुही चौकी क्षेत्र के दरबई गांव की है। जानकारी के मुताबिक गांव में रहने वाली फूलवती बाई से उसके पुत्र विनोद ने मोबाइल के लिए 25 हजार रुपए मांगे। मां ने 15 हजार रुपए भी दिए, लेकिन गुस्से में बेटे ने पैसे फेंक दिए और डंडा उठाकर मां की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिससे मां को हाथ और पैर में चोट आई है।
पैसों को लेकर आए दिन मारते हैं बच्चे
बुजुर्ग मां को 108 एंबुलेंस से परासिया अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। महिला की बेटियां भी अस्पताल पहुंच गईं। पिता रमेश यादव का कहना है कि, वे कोयला खदान से रिटायर हुए हैं। उनको पेंशन मिलती है। महिला के दोनों पुत्र पैसों के लिए मां बाप को मारते है। उनकी बेटी तंग आकर अपने माता पिता को अपने ससुराल में रखने लगी थी। लेकिन मां बाप बेटी की ससुराल में ज्यादा दिन नहीं रहे।
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो
Published on:
20 Dec 2022 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
