
Assurance is being received in the name of science faculty for 36 years
छिंदवाड़ा/लोधीखेड़ा. नगर के शासकीय महाविद्यालय में पिछले 36 साल बाद भी विज्ञान संकाय की मंजूरी नहीं मिली है। कई वर्षों से छात्रों एवं स्थानीय जनता की की मांग पर जनप्रतिनिधि आश्वासन तो देते रहे पर विज्ञान संकाय आज तक शुरू नहीं हुआ। लोधीखेड़ा में वर्ष 1987 में शासकीय कला महाविद्यालय की स्थापना की गई थी। विज्ञान संकाय के लिए छात्र-छात्राओं को नागपुर, छिंदवाड़ा या सौंसर में अध्ययन करना पड़ रहा है। पारिवारिक परिस्थितियां ठीक नहीं होने के कारण कई छात्र-छात्राएं मजबूरी में कला संकाय से पढ़ाई कर रहे हैं। अभिभावकों ने बताया कि लोधीखेड़ा कॉलेज में करीब 50 गांवों के बच्चे पढ़ते हैं, लेकिन आज तक विज्ञान संकाय शुरू नहीं हुआ है। शनिवार को छात्राओं ने पूर्व शिक्षा मंत्री नानाभाऊ मोहोड के नाम ज्ञापन जन भागीदारी अध्यक्ष दिनेश रायकवार को सौंपा। रायकवार ने बताया कि दो वर्ष पूर्व लोधीखेडा आए उच्च शिक्षा मंत्री को विज्ञान संकाय शुरू करने के लिए ज्ञापन दिया था । मंत्री ने संकाय शुरू
करने का आश्वासन दिया था। इसी तरह बिछुआ दौरे पर आए मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया। कॉलेज में विज्ञान संकाय के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
17 Mar 2024 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
