8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Corona: कोरोना के चलते विदेशी सहजयोगियों पर बैन

18 से 21 मार्च तक होना है श्रीमाजी का जन्मोत्सव कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification
Corona:  कोरोना के चलते विदेशी सहजयोगियों पर बैन

Corona: कोरोना के चलते विदेशी सहजयोगियों पर बैन

छिंदवाड़ा. सहजयोग की प्रणेता श्रीमाता निर्मलादेवी के इस बार मनाए जाने वाले जन्मोत्सव में विदेशी सहजयोगी नहीं दिखाई देंगे। देश में विदेशी पर्यटकों को वीजा देने के लिए केंद्र सरकार ने वैसे ही अप्रैल तक रोक लगा दी है। इधर आयोजन कर रहे सहजयोग ट्रस्ट ने भी ये साफ कह दिया है कि आयोजन में किसी भी विदेशी सहजयोगी को शामिल होने के लिए मना कर दिया गया है। यह पहली बार होगा जब सहजयोग के विश्वस्तर के होने वाले आयोजन में विदेशी मेहमान इस बार नहीं दिखेंगे। इधर देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले सहजयोगियों से भी ट्रस्ट ने निवेदन किया है यदि वे बुखार और सर्दी जुकाम से पीडि़त हैं तो इस कार्यक्रम में शामिल न हों। छिंदवाड़ा के पास लिंगा में इस बार भी 18 से 21 मार्च तक निर्मलादेवी के जन्मोत्सव का वार्षिक आयोजन होना है। इसकी तैयारियां शुरू हो गईं हैं। इस बार निर्मलादेवी का 98 वां जन्मदिन सहजयोगी मनाएंगे।
डाक्टरों की टीम करेगी जांच
छिंदवाड़ा स्थित संस्थान से जुड़े नरेश थटेरे ने बताया कि देश भर से सहजयोगी छिंदवाड़ा आ रहे हैं। इस बार चार दिन के आयोजन में सहजयोग से जुड़े दस डाक्टर्स विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होने वालों की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि लिंगा स्थित केंद्र में प्रवेश द्वार पर ही पहले जांच की जाएगी उसके बाद ही उसे प्रवेश किया जाएगा। उन्होनें बताया कि आयोजन में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पर्याप्त सावधानी बरती जाएगी। दिल्ली से आने वाले ट्रस्टी कोरोना वायरस की जांच की मशीन यहां लाने की कोशिश भी कर रहे हैं ताकि उससे यहां आने जाने वालों की जांच कराई जा सके।