
'कोरोना' का भय, स्कूल व अन्य सार्वजनिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश ...
छिंदवाड़ा. देश में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतने के लिए प्रदेश सरकारों ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इधर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है। छिंदवाड़ा कलेक्टर ने शनिवार को आगामी आदेश तक जिले में किसी भी तरह के सामूहिक और सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी । सामूहिक सभा, आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस दौरान नहीं होंगे। जिले के सभी सक्षम अधिकारियों को अपने क्षेत्र में इस तरह के किसी भी आयोजन की अनुमति न देने के निर्देश भी दिए हैं। इधर पहले से जो कार्यक्रम तय थे उन्हें भी रद्द कर दिया गया है। ध्यान रहे जिला मुख्यालय पर ही 14 से 21 तारीख के बीच में कुछ बड़े आयोजन होने थे अब वे नहीं होंगे। इनके लिए पूर्व में जारी सभी अनुमतियों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है। कलेक्टर डा श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि नोवेल कोरोना वायरस और उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम नहीं किए जाने के लिए प्रदेश शासन ने आदेश जारी किए हैं। उसी के चलते जिले में भी इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाई गई है। आगामी आदेश तक यह निर्देश लागू रहेंगे। गौरतलब है जिले के सभी स्कूल कालेजों में शनिवार 14 मार्च से 31 मार्च तक छुट्टी कर दी गई है। इधर विभिन्न शिक्षा संस्थानों के होस्टल में एक साथ रह रहे विद्यार्थियों से भी कमरे खाली कराए जा रहे हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र भी 31 तक बंद
जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में भी अब 31 मार्च तक बंद रहेंगे। यहां तीन से छह वर्ष तक के बच्चे आते थे। जिले की तीन हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में चलने वाली गतिविधियों में बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ता और सहायिकाएं इस दौरान घरों में जाकर ही बच्चों और माताओं के हालचाल लेंगी। इधर आंगनबाड़ी में बच्चों को मिलने वाले नाश्ते और भोजन के लिए टेक होम राशन देने की व्यवस्था बनाने कहा गया है। शनिवार को इस संबंध में भोपाल से आए निर्देश के अनुसार महिला बाल विकास विभाग द्वारा चलाया जा रहा आंगन कार्यक्रम और डे केयर कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पोषण पखवाड़े में भी जो कार्यक्रम किए जाने हैं उनमें जनसहभागिता सीमित रखने कहा गया है। एेसे आयोजनों में भीड़भाड़ न हो इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कल्पना तिवारी ने बताया कि सोमवार से सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश सभी कार्यकर्ताओं को दे दिए गए हैं।
निर्मलादेवी जन्मोत्सव कार्यक्रम रद्द
सहजयोग संस्थान द्वारा 18 से 21 मार्च चार दिन तक होने वाले जन्मोत्सव का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अनुमति निरस्त करने की सूचना स्थानीय आयोजकों ने दिल्ली स्थित मुख्यालय को दी। वहां से शनिवार को देश के सभी राज्यों के केंद्र संचालकों को आयोजन न करने की जानकारी दी गई। इसी के साथ सभी साथियों को अपने रिजर्वेशन भी केंसल कराने कहा है। गौरतलब है चार दिन के इस आयोजन में हर साल शहर में एक लाख से ज्यादा सहजयोगी एकत्रित होते हैं। जन्मोत्सव का आयोजन अब 21 तारीख को बेहद सादे तरीके से किया जाएगा।
Published on:
15 Mar 2020 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
