scriptBeating on suspicious of witchcraft painted soot on face wearing garland of shoes women roamed in whole village video viral | जादू टोने के शक में पिटाई : मूंह पर पोती कालिख, जूते की माला पहनाकर महिलाओं ने पूरे गांव में घुमाया | Patrika News

जादू टोने के शक में पिटाई : मूंह पर पोती कालिख, जूते की माला पहनाकर महिलाओं ने पूरे गांव में घुमाया

locationछिंदवाड़ाPublished: Sep 08, 2023 02:15:40 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

महिलाओं ने युवक को जादू टोने के शक में न सिर्फ पीटा, बल्कि मुंह पर कालिख पोतकर, जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाया है।

Marpeet video
जादू टोने के शक में पिटाई : मूंह पर पोती कालिख, जूते की माला पहनाकर महिलाओं ने पूरे गांव में घुमाया

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से महिलाओं द्वारा एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, महिलाओं ने युवक को जादू टोने के शक में न सिर्फ पीटा है, बल्कि उसके मूंह पर कालिख पोतकर जूते-चप्पल की माला गले में पहनाकर पूरे गांव में घसीट-घसीटकर घुमाया भी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.