10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बागेश्वरधाम प्रमुख पर किया आपत्तिजनक कमेंट, फिर माफी मांगी और अपना लिया सनातन धर्म

हिंदुओं पर की थी अभद्र टिप्‍पणी, बाद में क्षमा मांगते हुए घर वापसी की  

less than 1 minute read
Google source verification
bageshwardham_chief_pandit_dhirendra_shastri.png

छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले में अनूठा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री Bageshwardham chief Pandit Dhirendra Shastri के विरोध में खूब अंट—शंट कहा. इतना ही नहीं, हिंदुओं को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की. इसके बाद न केवल माफी मांगी बल्कि सनातन धर्म भी अपना लिया. इस मामले की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है.

जानकारी के अनुसार विनोद मेश्राम नामक शख्स ने बागेश्वर धाम एवं हिंदुओं को लेकर अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया में की थी। बागेश्वरधाम और हिंदुओं पर अभद्र टिप्‍पणी करने वाले इस शख्स ने बाद में घर वापसी कर ली यानि हिंदू धर्म ही अपना लिया.

बताया जा रहा है कि विनोद मेश्राम ठेकेदारी करते हैं. उन्होंने नगर निगम के ठेकेदारों के सोशल मीडिया ग्रुप में बागेश्वर धाम प्रमुख को बहुत उल्टा सीधा कहा. हिंदुओं को लेकर भी बहुत अभद्र टिप्पणी की थी. बाद में नगर निगम के ठेकेदार विनोद मेश्राम ने माफी मांगी. उन्होंने बौद्ध धर्म से सनातन धर्म को अपना लिया और इसे घर वापसी कहा है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया ग्रुप में मेश्राम ने रविवार रात को ये आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। निगम के ठेकेदारों के ग्रुप में बागेश्वर धाम एवं हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियों की गईं. इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली थाने में इस बात की लिखित शिकायत की थी।

सोमवार को लिखित शिकायत के बाद मेश्राम ने सार्वजनिक रूप से कहा कि ये टिप्पणी
गलतफहमी में की गई.उन्होंने कहा कि इसके बाद मैंने सनातन धर्म के बारे में विस्तार से जाना और गलतफहमी में की गई टिप्पणियों को लेकर न केवल अपनी गलती स्वीकारी बल्कि सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। इतना ही वे अनगढ़ हनुमान मंदिर में जाकर सनातनी हो गए यानि हिंदू धर्म स्वीकार लिया। यहां युवाओं ने उनके साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।