scriptसरकारी अस्पताल में खटमल का राज, मरीजों का चूस रहे खून | Patrika News
छिंदवाड़ा

सरकारी अस्पताल में खटमल का राज, मरीजों का चूस रहे खून

खटमल से परेशान होकर निजी अस्पताल में जा रहे मरीज

छिंदवाड़ाNov 12, 2024 / 07:44 pm

mantosh singh

खटमल से परेशान होकर निजी अस्पताल में जा रहे मरीज

खटमल से परेशान होकर निजी अस्पताल में जा रहे मरीज

छिंदवाड़ा. जिला अस्पताल के वार्डों में इन दिनों मरीजों को खटमल ने परेशान कर रखा है। बेड पर खटमल भी इतने कि देखकर लोग सहम जाएं। रात में मरीज सो नहीं पा रहे हैं। बेड बदल बदलकर सोने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन सभी बेड की वही स्थिति है।
मरीज बेड का गद्दा बदलने की गुहार वार्ड के कर्मचारियों से करते हैं, लेकिन वे कुछ नहीं कर पाते। ज्यादातर मरीज तो परेशान होकर जमीन पर सो जाते हैं। शिकायत के बाद बच्चा वार्ड से जानकारी जुटाई गई तो यहां भी गद्दे के नीचे खटमल की भरमार देखने को मिली। इन तस्वीरों ने जिला अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी।
जिला अस्पताल के बेड मेें खटमल से परेशान होकर मरीज रात के समय वार्ड से कहीं चले जाते हैं तथा सुबह डॉक्टर के राउंड के समय बेड पर पहुंच जाते हंै। कई मरीज तो खटमल से परेशान होकर निजी अस्पताल चले जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जो लगातार बढ़ रही है।
जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. हर्ष बर्धन कुड़ापे का कहना है कि मरीज बेड पर खाना गिरा देते हैं जिसके कारण खटमल होते हैं। पेस्ट कंट्रोल करने को लेकर बात हुई है। एक दो दिन में सभी वार्डों में कराया जाएगा।

Hindi News / Chhindwara / सरकारी अस्पताल में खटमल का राज, मरीजों का चूस रहे खून

ट्रेंडिंग वीडियो