
benefits of doing sun salutation, practice done
छिंदवाड़ा/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र सारना में मप्र शासन के निर्देशानुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजन किया गया।
प्राचार्य डीपी डहरवाल के मुख्य आतिथ्य में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सुबह सूर्य नमस्कार के सारे आयामों को किया। वहीं राष्ट्रगीत राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान गाकर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को संपन्न किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य डहरवाल ने बताया कि सूर्य नमस्कार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस पर किया गया है। प्रदेश के समस्त शासकीय संस्थाओं में आज के दिन सूर्य नमस्कार किया जाता है। उन्होंने सूर्य नमस्कार करने के विभिन्न लाभों को बताया। बच्चों ने विभिन्न आसनों को कर स्वस्थ शरीर, स्वस्थ जीवन जीने का पाठ किया। अंत में बच्चों को स्वल्पाहार प्रदान कर समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
पीजी कॉलेज में हुआ सामूहिक सूर्य नमस्कार
मप्र शासन के निर्देशानुसार शासकीय पीजी कॉलेज में सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था प्राचार्य डॉ. गोपाल जायसवाल के मार्गदर्शन तथा हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीचंद के संयोजन में एनएसएस टीम लीडर दिनेश साहू ने छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी-कर्मचारियों को सूर्य नमस्कार कराया। प्राचार्य डॉ. जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए सभी को राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं दीं। डॉ लक्ष्मीचंद ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए स्वामी जी के आदर्शों से युवाओं को प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया। इसके बाद एनएसएस इकाई ने स्वामी विवेकानंद पर एक परिचर्चा आयोजित की।
इस अवसर पर एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम, डॉ. सुरेन्द्र झारिया, क्रीड़ा अधिकारी पटवा, एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर सूर्य प्रकाश निकोसे, वरिष्ठ स्वयंसेवक शिवसिंह डेहरिया, सतीश धुर्वे, बलराम उइके, प्रिंस रघुवंशी, शुभम रघुवंशी, एनसीसी अंडर ऑफिसर शुभम राणा, प्राध्यापक, अधिकारी-कर्मचारी, एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स, स्पोट्र्स के छात्र सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
Published on:
13 Jan 2020 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
