7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Big news: कॉलेज में प्रवेश की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा पंजीयन

स्नातक में प्रवेश के लिए पहला चरण 25 मई 29 जून, स्नातकोत्तर में 26 मई से 30 जून तक आयोजित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
college.png

छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 में कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए समय-सारणी जारी कर दी है। इस बार ऑनलाइन माध्यम से चार चरण में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक में प्रवेश के लिए पहला चरण 25 मई 29 जून, स्नातकोत्तर में 26 मई से 30 जून तक आयोजित होगा। इसके पश्चात प्रथम सीएलसी चरण 19 जून से 13 जुलाई, द्वितीय सीएलसी चरण 7 जुलाई से 27 जुलाई, तृतीय सीएलसी चरण 20 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होगा। कॉलेजों में प्रवेश के लिए सहायक केन्द्र खोले जाएंगे। पहले चरण में स्नातक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 25 मई से 12 जून के बीच ऑनलाइन पंजीयन एवं विषय समूह का विकल्प देना होगा। 26 मई से 15 जून के बीच सहायता केन्द्र पर दस्तावेज सत्यापन होंगे। हालांकि जिन आवेदकों के दस्तावेजों के ऑनलाइन सत्यापन हो जाएंगे उन्हें सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 19 जून को उच्च शिक्षा विभाग प्रवेश लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद आवेदक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश लेना होगा। यह प्रक्रिया 23 जून तक पूरी की जाएगी। 25 जून को विकल्प के आधार पर आवेदक को अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। हालांकि अभी तक माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया है। ऐसे में विद्यार्थी असमंजस में हैं।