
Big news: मक्के की फसल में फॉल वार्मी वर्म का प्रकोप, किसान चिंतित
छिंदवाड़ा. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव की वजह से फसलें प्रभावित हो रही हैं। मोहखेड़ सहित कई क्षेत्रों में मक्के की फसल में फॉम आर्मी वर्म का प्रकोप देखा जा रहा है। नियंत्रण न होने से किसान चिंतित हैं। कई किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। मोहखेड़ के ग्राम-बिंदरई निवासी किसान शिवरेश ने बताया कि उन्होंने 15 से 20 एकड़ में मक्के की फसल लगा रखी है। रोग की वजह से फसल बर्बाद हो रही है। कीट की मार से अधिकांश किसानों का यही हाल है। कुछ क्षेत्र में मक्के की फसल में अधिक नमी हो जाने के कारण सीथ ब्लाइट रोग के संक्रमण की सूचना मिली है, इसकी रोकथाम हेतु किसानों को कार्बेन्डाजिम 1.5 ग्राम प्रति लीटर या प्रोपिकोनाजोल 1 मिली प्रति लीटर पानी में मिलकर तने में अच्छी तरह से छिडक़ाव करने की सलाह दी गई है।
जिन स्थानों पर पिछले कुछ दिनों मे कम वर्षा हुई है वहां मक्के की फसल में फॉल आर्मी वर्म का प्रकोप दिख रहा है। ऐसे क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने एवं खेत में फॉल आर्मी वर्म दिखाई देने पर पोंगलिओं में राख, लकड़ी का बुरादा या बारीक रेत डालने की सलाह दी गई है। इसके अलावा
50000 प्रति एकड़ की दर से ट्राईकोडर्मा प्रोटियम या टेलेनोमस रेमस किट को छोडऩे, 5 प्रतिशत नीम के बीज की खली का छिडक़ाव करने को कहा गया है।
जैविक नियंत्रण के लिए वेवेरिया बेसियाना या एनपीवी का स्प्रे करने की सलाह दी गई है।
छाएंगे बादल, आंधी के साथ गिरेगी बिजली
मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। 23 से 27 अगस्त के बीच घने बादल रहने, बारिश एवं आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 28-31 डिग्री सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 21-22 डिग्री. सेन्टीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 93-94 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 66-74 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम दिशा में बहने एवं 15-16 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।
Published on:
23 Aug 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
