
Ajmer Special Train
छिंदवाड़ा. रेल मंडलों में कार्य के चलते आए दिन ट्रेनें या तो निरस्त हो रही हैं या फिर उनका रूट डायवर्ट किया जा रहा है। पेंचवैली एक्सप्रेस 14 से 29 दिसंबर तक वाया उज्जैन से होकर चलाई जाएगी। दरअसल इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण के काम के चलते रेलवे द्वारा 14 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इंदौर-बरलई के बीच दोहरीकरण का काम और इंस्पेक्शन आदि के काम होना है। इस वजह से इंदौर की करीब 4 ट्रेनें निरस्त, 4 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 12 ट्रेनें वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर चलेगी। रेलवे द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार 14 से 29 दिसंबर तक छिंदवाड़ा-इंदौर (19344) एक्सप्रेस एवं 15 से 30 दिसंबर तक इंदौर-सिवनी(19343) एक्सप्रेस का परिचालन वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर से किया जाएगा। हालांकि पेंचवैली एक्सप्रेस का रूट डायवर्जन किस स्टेशन से होगा यह रेलवे द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट नहीं है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भोपाल रेल मंडल में कार्यों के चेलते छिंदवाड़ा से इंदौर पेंचवैली एक्सप्रेस(19344) की 28 नवंबर से 11 दिसंबर तक निरस्त थी। 13 दिन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर रूट डायवर्जन की वजह से यात्रियों को दिक्कत होगी।
उज्जैन जाने वाले यात्रियों को होगा फायदा
पेंचवैली एक्सप्रेस का परिचालन छिंदवाड़ा से इटारसी, भोपाल, मकसी, देवास होते हुए इंदौर तक प्रतिदिन होता है। इसी रूट से ट्रेन आती है और जाती है। ऐसे में उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने जाने वालों को या तो मकसी या फिर देवास में उतरकर बस या अन्य वाहन से उज्जैन जाना पड़ता है। 16 दिन रूट डायवर्ट होने की वजह से छिंदवाड़ावासियों को सीधे उज्जैन तक ट्रेन सुविधा मिल सकेगी।
पातालकोट एक्सप्रेस का भी रूट डायवर्ट
मथुरा और पलवल रेलवे मार्ग पर कार्यों के चलते पातालकोट एक्सप्रेस भी आगामी दिनों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी। जानकारी के अनुसार सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट(14623) एक्सप्रेस 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक छिंदवाड़ा से आगरा, मथुरा पहुंचने के बाद गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी और पूर्व निर्धारित रूटों से होकर गुजरेगी। वहीं (14624) फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक इसी रूट से होकर गुजरेगी।
जनवरी से पातालकोट एक्सप्रेस निरस्त ट्रेन
आगरा रेल मंडल में कार्य के चलते सिवनी-फिरोजपुर(14623) पातालकोट एक्सप्रेस 11 जनवरी से 5 फरवरी तक एवं फिरोजपुर-सिवनी(14624) पातालकोट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक निरस्त रहेगी। ऐसे में यात्रियों को फिर से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि पेंचवैली एक्सप्रेस की सुविधा होने से यात्रियों को थोड़ी सहूलियत रहेगी।
Published on:
15 Dec 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
