21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big news: जारी नहीं किया रिजल्ट, फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई, परीक्षा समय-सारणी में किया संशोधन

- रिजल्ट के इंतजार में 17 हजार परीक्षार्थी, मूल्यांकन डाटा न मिलने से परेशानी

3 min read
Google source verification
First year cutt off list release in colleges

First year cutt off list release in colleges

छिंदवाड़ा. राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय ने सोमवार को भी स्नातक प्रथम वर्ष के पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया। दरअसल नवंबर माह में विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में सिवनी, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा जिले के कॉलेजों के १७ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। विश्वविद्यालय ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विभिन्न केन्द्रों पर कराया। कुछ केन्द्रों ने मूल्यांकन डाटा विश्वविद्यालय को भेज दिया और कुछ ने लापरवाही बरती। वहीं विश्वविद्यालय में स्टॉफ की कमी की वजह से रिमाइंडर भी नहीं जा सका। ऐसे में विश्वविद्यालय के पास सभी परीक्षार्थियों का डाटा नहीं पहुंच पाया। जिससे कई परीक्षार्थी के रिजल्ट नहीं बन पाए। बताया जाता है कि तीन हजार से अधिक परीक्षार्थियों का मूल्यांकन डाटा विश्वविद्यालय को नहीं मिल पाया है। इस वजह से रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है। विश्वविद्यालय सोमवार को अधूरा रिजल्ट जारी करना चाह रहा था, लेकिन परीक्षा कमेटी ने सहमति नहीं जताई। उनका कहना है कि जब तक सभी परीक्षार्थियों के रिजल्ट तैयार नहीं हो जाते, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। अधूरे रिजल्ट से कई परीक्षार्थियों का रिजल्ट विथ हेल्ड आता। इससे विश्वविद्यालय के कार्यप्रणाली पर सवाल उठता।

बालाघाट में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
पूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी न होने से नाराज बालाघाट के विद्यार्थियों ने सोमवार को कॉलेज में प्रदर्शन किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की।


पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
पत्रिका ने पूरक परीक्षा के रिजल्ट, परीक्षा फॉर्म एवं परीक्षा समय-सारणी का मुद्दा उठाया था। विश्वविद्यालय के अधिकारियों का ध्यान दिलाया था। सोमवार को विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एवं परीक्षा समय-सारणी में संशोधन कर अधिसूचना जारी कर दी।


विश्वविद्यालय दो बार निर्धारित कर चुका है लक्ष्य
विश्वविद्यालय ने सितंबर माह के अंत में लक्ष्य रखा था कि वह हर हाल में अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी कर देगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वहीं दूसरी तरफ विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी। ऐसे में विद्यार्थी असमंजस में पड़ गए, कि बिना रिजल्ट के वे परीक्षा फॉर्म कैसे भरेंगे। विश्वविद्यालय अब तक रिजल्ट के लिए दो बार लक्ष्य निर्धारित कर चुका है।


इसलिए विद्यार्थी परेशान
विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद जो विद्यार्थी उत्तीर्ण होंगे वे स्नातक द्वितीय वर्ष का परीक्षा फॉर्म भरेंगे। वहीं जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होंगे वे स्नातक प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा के द्वितीय अवसर में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरेंगे। विवि जब तक रिजल्ट जारी नहीं करेगा

२५ अक्टूबर तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म
विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के समस्त नियमित, स्वाध्यायी, भूतपूर्व एवं पूरक(प्रथम वर्ष) के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए २५ अक्टूबर तक मौका दे दिया है। इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। पहले अंतिम तिथि १६ अक्टूबर निर्धारित की गई थी।

संशोधित परीक्षा समय-सारणी भी जारी
विश्वविद्यालय ने १८ एवं २० अक्टूबर को आयोजित होने वाली स्नातक प्रथम वर्ष एवं १७, १९ एवं २१ अक्टूबर को आयोजित होने वाली स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा को स्थगित कर दी है। २६ अक्टूबर से प्रथम वर्ष एवं २७ अक्टूबर से द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी अनुसार ही रहेंगी। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा १६, १७ एवं १८ नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी स्थगित करते हुए संशोधित समय-सारणी जारी की गई है। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के पोर्टल या फिर संबंधित कॉलेज से संशोधित समय-सारणी प्राप्त कर सकते हैं।


इनका कहना है...
पूरक परीक्षा के परिणाम जारी होने में एक से दो दिन लगेंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि अब २५ अक्टूबर निर्धारित की गई है। परीक्षा समय-सारणी में भी संशोधन किया गया है। अधिसूचना जारी कर दी गई है।
डॉ. धनाराम उइके, परीक्षा नियंत्रक, छिंदवाड़ा