28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्जनभर गांवों में एक माह से ब्लैक आउट

इलाके के एक दर्जन से ज्यादा गांव एक माह से से अंधेरे में डूबे हुए हैं। हर्रई विकासखंड के बटकाखापा विद्युत केंद्र के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन गांवों की ओर विद्युत विभाग का ध्यान नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
electricity_problem_in_mp.png

छिंदवाड़ा/छिंदी. इलाके के एक दर्जन से ज्यादा गांव एक माह से से अंधेरे में डूबे हुए हैं। हर्रई विकासखंड के बटकाखापा विद्युत केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांव दलेल, सर्रापानी गोटीखेड़ा, काराढूंढ, खोदरा सहित एक दर्जन गांवों की ओर विद्युत विभाग का ध्यान नहीं है। विभाग को इसकी जानकारी भी दी गई है। लेकिन विभाग के उपयंत्री ने इन बटकाखापा क्षेत्र के 95 गांवों को एक लाइनमैन संभालता है । काटूनना निवासी संजू इनवापी का कहना है कि मिट्टी का तेल सहकारी समिति की दुकान पर 100 रूपए लीटर से अधिक का हो गया है। तेल खरीदना भी भारी पड़ रहा है। बरसात के दिनों में जहरीले सांप कीड़े मकोड़ों का डर है। इतने दिनों से लाइन बंद है । ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द लाइट चालू करवा कर समस्या का निदान करने की मांग की है।

ग्राम परसोडी में लोग परेशान

पांढुर्ना. ग्राम परसोडी में विद्युत समस्या के चलते लोग परेशान हैं। गांव वालों ने बताया कि 7 साल पहले गांव में विद्युत विभाग ने दो ट्रांसफार्मर लगाए, लेकिन वोल्टेज की समस्या के चलते इनमें सुधार नहीं किया जा रहा है। जब भी गांव वाले विद्युत अधिकारी को समस्या बताते है वो कहते है कि पहले गांव वालों को बिल भरने के लिए बोलो फिर समस्या का निराकरण किया जाएगा। कम वोल्टेज के कारण पंखा नहीं चलता है । अंधेरा रहता है। बारिश के दिनों में मच्छरों के कारण नींद पूरी नहीं हो रही है। जहरीले जीव जंतुओं का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द समस्या का निदान करने की मांग की है।