
Blood donation camp: रक्तदान करके अच्छा लगा, अब घर जाकर बताऊंगी
छिंदवाड़ा. सोनी कंप्यूटर एजुकेशन ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से शनिवार को गुलाबरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 43 विद्यार्थियों ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक वाहन में रक्तदान कर जागरुकता का परिचय दिया। इसमें से कई विद्यार्थी ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा की पहले हम रक्तदान करने से डरते थे, लेकिन अब डर खत्म हो गया। अब जब भी किसी को जरूरत होगी, हम रक्तदान करेंगे। रक्तदान करने वालों में अधिकतर छात्राएं थी। उनका कहना था कि हमने घर नहीं बताया था, लेकिन अब जाकर बताएंगे और लोगों को भी जागरूक करेंगे। रक्तदान करने वालों में मनोज सोनी, हिमांशु शर्मा, पार्थ साहू, साक्षी सराठे, रुषाली, सागर, हितेश, सोनाली, हिमांशु, शिवम, दीपांशु, दिव्या, हेमंत, ज्योति, सत्यम, शिवम, निखत, दीपाली, दीपक, दीपांशु, शीतल, अमन सहित अन्य शामिल रहे। इस अवसर पर सोनी कम्प्यूटर डायरेक्टर कीर्ति सोनी, प्राचार्य रोहित वर्मा, सचिन, कल्पित, रोहित, अस्पताल ब्लड बैंक की डॉ. मोनिका वालटर, अभिकान्त बेले, राजेंद्र पटेल, प्राची तिवारी, गुरुप्रसाद, अखिलेश, हितेंद्र, रामप्रसाद, पंकज एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बहनों ने पहली बार किया रक्तदान
छात्रा दीपिका एवं निकिता अहिरवार सगी बहनें हैं। उन्होंने पहली बार रक्तदान किया। निकिता ने कहा कि पहली बार रक्तदान कर बहुत अच्छा लग रहा है। अगर मैं घर बताती तो शायद वह रक्तदान नहीं करने देते, लेकिन अब जाकर मैं बताऊंगी। बड़ी बहन दीपिका ने कहा कि उन्हें रक्तदान करके डर नहीं लगा। उन्होंने सभी को संदेश दिया कि निडर होकर रक्तदान करें और गर्व करें कि उनकी पहल से किसी की जान बच रही है।
------------------------------------------
तीसरी बार ब्लड करके बहुत अच्छा लग रहा है। रक्तदान करने से कई बीमारी ठीक हो जाती है। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है। मैं सभी से कहूंगी कि वे आगे आएं और रक्तदान करें। शरीर के लिए कई फायदे हैं।
इफ्तीशन खान, छात्रा
------
Published on:
04 Dec 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
