
Blood donation: माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने बढ़-चढकऱ किया रक्तदान, अब आपकी बारी
छिंदवाड़ा. ब्लड की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में सोमवार को कुछ राहत रही। माहेश्वरी समाज ने शिविर लगाकर 37 यूनिट रक्तदान कर जागरुकता का परिचय दिया। इसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की रही। महिलाओं ने रक्तदान करने के बाद जिलेवासियों से अपील की है कि वे भी आगे आएं और रक्तदान करें जिससे जिला अस्पताल में मरीजों को राहत मिल सके। उनका कहना था कि रक्तदान महादान है। सभी को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। इससे किसी की मदद तो होती ही है साथ ही शरीर भी स्वस्थ रहता है। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त की काफी कमी हो गई है। हर दिन लगभग 40 यूनिट ब्लड की आवश्यकता है जबकि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रविवार शाम तक 26 यूनिट ब्लड बचा था। रक्तदाताओं की कमी के चलते यह समस्या आ रही है। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में ब्लड बैंक खाली हो जाएगा और ब्लड की कमी से मरीजों की जान पर संकट आ जाएगा।
एक फोन पर वैन पहुंचेगी आपके द्वार
ब्लड बैंक को शासन ने ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन प्रदान किया है, जो भी रक्तदाता रक्तदान करता चाहते हैं वे फोन कर वैन अपने घर बुला सकते हैं। या फिर जानकारी ले सकते हैं। वैन में ही रक्तदान किया जा सकता है। उसको जिला अस्पताल आने की जरूरत नहीं है। वैन सुविधा के लिए मो. 9424962190 पर संपर्क किया जा सकता है।
‘पत्रिका’ की अपील, बचाएं जान
रक्तदान महादान है। पत्रिका आप सभी से अपील करती है कि अगर आप सक्षम हैं तो रक्तदान करें। इस पुनित कार्य में आपकी भागीदारी समाज को सुरक्षित करेगी। रक्तदान करने पर रक्तदाता को तत्काल प्रमाण पत्र एवं फ्रूटी बिस्किट भी दिया जाता है।
इनका कहना है...
रक्तदान हर सक्षम व्यक्ति को करना चाहिए। आज रक्तदान करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।
विशाखा डागा
----------------------------
महादान करके आज मैं खुद को काफी खुशनशीब महसूस कर रही हूं। मैं अपील करती हूं कि सभी रक्तदान करें।
हर्षिता राठी
-------------------------------
रक्तदान करने से पहले मैं डरती थी, लेकिन अब मैं समय-समय पर रक्तदान करती रहूंगी।
एकता चांडक
----------------------------
आज रक्तदान करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं अपील करूंगी की सभी लोग समय-समय पर रक्तदान करें।
कीर्ति राठी
---------------------------
रक्तदान करने से खुद को तो खुशी मिलती ही है साथ ही लोगों को नया जीवन भी मिलता है। सभी को रक्तदान करना चाहिए।
श्रृष्टि चांडक,
Published on:
30 May 2023 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
