27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर बहन को लेने जा रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

रक्षाबंधन से पहले हुए हादसे के कारण परिवार में छाया मातम, अज्ञात वाहन ने युवक की बाइक को मारी टक्कर।

2 min read
Google source verification
chhindwara.jpg

हर भाई बहन के लिए सावन का महीना और रक्षाबंधन का त्यौहार खुशियां लेकर आता है। रक्षा बंधन पर सभी भाई-बहन एक दूसरे से रक्षा सूत्र बांधने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन छिंदवाड़ा में रक्षा बंधन का ये त्यौहार एक बहन के लिए मातम लेकर आया। दरअसल रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहन को लेने आ रहे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। भाई की मौत की खबर लगने के बाद बहन का रो-रोककर बुरा हाल है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

रक्षाबंधन से पहले मातम
छिंदवाड़ा के चांद थाना इलाके के पचगांव का रहने वाला 26 साल का दुर्गेश वर्मा रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपनी बहन को लेने के लिए उसके घर हिवरखेड़ी जा रहा था। हर रक्षाबंधन की तरह इस साल भी बहन भाई के आने का इंतजार कर रही थी लेकिन उसका ये इंतजार उस वक्त मातम में बदल गया जब लेने आ रहे भाई की मौत की खबर उस तक पहुंची। दरअसल बहन को लेने आ रहे दुर्गेश की बाइक को चौरई के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे दुर्गेश गंभीर रुप से घायल हुआ था जिसे गंभीर हालत में लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दुर्गेश की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन मनाने घर आ रहे आईटी इंजीनियर भाई की हादसे में मौत

परिवार में छाया मातम
रक्षाबंधन से पहले जब भाई दुर्गेश की मौत की खबर उसकी बहन के घर पहुंची तो बहन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं दुर्गेश की मौत से उसके परिवार में भी मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने दुर्गेश के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश भी शुरु कर दी है। परिजनों ने बताया कि इस घटना के बाद बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। रक्षाबंधन के मौके पर उसका भाई उसे छोडकर इस दुनिया से चला गया। बहन सदमे में है। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।

देखें वीडियो- 'ये अंधा कानून है' गाना बजाकर युवक कर रहा अनोखा विरोध