
छिंदवाड़ा. कोरोना की तीसरी लहर के बीच केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को आम बजट पेश करेंगी। बजट से आम से खास लोग काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। लोगों का कहना है कि महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर के बाद तो महंगाई जैसे आसमान छू रही है। हर सामान महंगा हो गया है। वहीं किसान भी त्रस्त है। टैक्स नियमों और डिडक्शन को लेकर बदलाव आदि अहम मुद्दे हैं, जिनके ऊपर इस बजट में खास फोकस रहने की उम्मीद है। बजट में जहां आम वेतन भोगी टैक्स में छूट की उम्मीद लगाए बैठा है वहीं कोरोना महामारी से परेशान व्यापारी वर्ग को भी राहत की आस है। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना की वजह से बाजार की स्थिति खराब हो गई है। इसे मजबूत करने के लिए बजट में कुछ प्रावधान हो सकते हैं। उम्मीद है कि किसानों को लेकर बजट में कोई महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है। कोविड-19 के कारण टैक्सपेयर्स और मध्यम वर्ग की आर्थिक स्थिति बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स में बड़ी छूट का एलान कर सकती है। स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा 50 हजार रुपए से बढ़ाकर 1 लाख रुपए करने की मांग की जा रही है। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए बजट में कुछ लोकलुभावन घोषणाएं की जा सकती हैं। सोमवार को आम आदमी ने बजट को लेकर अपनी उम्मीदों को ‘पत्रिका’ के साथ सांझा किया।
इनका कहना है...
80 सी की इन्वेस्टमेंट, एनपीएस की इन्वेस्टमेंट की छूट होनी चाहिए। मकान संपत्ति के ब्याज की छूट की लिमिट भी बढ़ाना चाहिए। इससे लोगों की बचत बढ़ेगी।
शैलेन्द्र अग्रवाल, सीए
-----------------------------------
इस समय बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। प्रधानमंत्री युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कह रहे हैं। उम्मीद है कि बजट में इस संबंध में सरकार जरूर कोई नीति लाएगी।
अदिति चौरसिया, युवा
सरकार का फोकस स्वरोजगार की तरफ अधिक है, लेकिन गरीब युवा किस तरह स्वरोजगार से जुड़े इसे लेकर कोई बड़ी योजना नहीं है। बजट में देखते हैं क्या होता है।
आयुष, युवा
----------------------------
वरिष्ठ नागरिकों को रियायतों सहित सुविधाओं का प्रावधान इस बजट में होना चाहिए। शासकीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु को कम करना चाहिए जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके।
हरनाम सिंह भट्टी, बुजुर्ग
-------------------------
कोरोना ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अनाज का सही दाम किसानों को नहीं मिल पा रहा है। किसानों को राहत देने वाले बजट का हम किसानों को इंतजार है।
शंभु सिंह भारद्वाज, किसान
--------------------
रसोई गैस से लेकर तेल-मसाले तक महंगे हो गए हैं। इससे घर का बजट बिगड़ गया है। बजट में ऐसे प्रावधान जरूर किए जाने चाहिए जिससे किचन में महंगाई कम हो जाए।
भावना शुक्ला, गृहिणी
----
Published on:
01 Feb 2022 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
