16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

cbse result: कारपेंटर की बेटी ने किया टॉप, जानिए बच्चों के संघर्ष की कहानी

patrika.com पर देखिएं होनहार बच्चों की मेहनत का परिणाम...।

3 min read
Google source verification
chhindwara.png

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के रिजल्ट के बाद शनिवार को भी पूरे क्षेत्र में स्टूडेंट्स के घरों पर जश्न का माहौल है। क्षेत्र के बच्चों ने कई संघर्ष कर अपने परिवार का नाम रौशन किया है। एक के बाद एक होनहार बच्चों की स्टोरी सामने आती जा रहा है। पेशे से कारपेंटर, तो कोई छोटा सा व्यापार करने वाले के घर इन दिनों खुशियां आई हुई है। इनके बच्चों ने 10वीं और12वीं में अभावों में रहकर भी मेहनत की और बता दिया कि हम भी भविष्य में कुछ कर सकते हैं।

patrika.com पर देखिएं होनहार बच्चों की मेहनत का परिणाम...।

सीबीएसई से जुड़ी खबरें

मां- पिता की मौत, फीस भरने के भी पैसे नहीं पर बेटे ने अव्वल आकर ऊंचा कर दिया सिर
रिश्ते-नाते ताक में रखकर स्टूडेंट ने की पढ़ाई, बेहतर रिजल्ट के लिए शादी-ब्याह भी छोड़े
cbse result topper: 96 प्रतिशत के साथ उज्जैन की टॉपर बनी आरवा, 10वीं में मनस्वी रही टॉपर

12वीं में विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के छात्र मदन विश्वकर्मा ने गणित संकाय में 95 प्रतिशत अंक, फर्स्ट स्टेप स्कूल के छात्र अभय राठी ने वाणिज्य संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

चंदनगांव निवासी छात्र मदन विश्वकर्मा के पिता कारपेंटर हैं। मदन ने बताया कि पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को सॉल्व किया और स्कूल के बताए अनुसार पढ़ाई की। तब सफलता मिली। वहीं सिग्नेचर कॉलोनी निवासी अभय राठी के पिता व्यापारी हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

10वीं बोर्ड परीक्षा में आशाराम गुरुकुल की छात्रा कीर्ति कुकरेजा ने 97.4 प्रतिशत, फर्स्ट स्टेप स्कूल के मुशर्रिफ खान ने 97.4 प्रतिशत, विद्या भूमि पब्लिक स्कूल के छात्र अक्षरा सोमगड़े 97 प्रतिशत, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल की मुस्कान गुर्दे ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस साल भी 10वीं एवं 12वीं दोनों में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत लड़कों की तुलना में बेहतर रहा है।

जिले के लगभग सभी स्कूलों में परिणाम शत प्रतिशत रहा। इससे पहले सीबीएसई ने शुक्रवार सुबह नौ बजे 12वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया। जैसे ही विद्यार्थियों को इसकी जानकारी लगी वे साइबर कैफे की तरफ दौड़े। वहीं कई विद्यार्थियों ने स्कूल पहुंचकर जानकारी ली। हालांकि सर्वर डाउन होने से विद्यार्थियों को रिजल्ट पता करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में उनकी धड़कनें तेज हुईं। जैसे ही उन्हें उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण होने का पता चला वे खुशी से झूम उठे। हालांकि कई विद्यार्थी मनमाफिक अंक न आने से दुखी थे। पैरेंट्स ने उन्हें हौसला देकर उनके चेहरे पर खुशी बिखेरी।

दोपहर दो बजे के आसपास सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को भी तोहफा देते हुए रिजल्ट घोषित कर दिया। इसके बाद तो हर तरफ खुशी का माहौल बन गया। विद्यार्थियों ने पहले माता-पिता, वरिष्ठजनों और फिर स्कूल पहुंचकर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। अपनी सफलता पर जश्न मनाया।

इस बार भी सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। दरअसल सीबीएसई का मानना है कि रिजल्ट के साथ विद्यार्थियों की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी न दी जाए। बेवजह के प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को बचाने के लिए सीबीएसई ने ऐसा किया।

बन गया यादगार दिन, केक काटकर साझा की खुशी, पैरेंट्स भी रहे मौजूद

पत्रिका ने सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुक्रवार शाम कार्यालय में सेलिब्रेशन का आयोजन किया। शहर के विभिन्न स्कूलों से उत्कृष्ट विद्यार्थी पत्रिका कार्यालय पहुंचे और जश्न मनाया। विद्यार्थियों ने केक काटकर अपनी खुशियों को साझा किया। इस अवसर पर पैरेंट्स भी उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रिका के इस आयोजन की सराहना की। उनका कहना था कि बच्चे काफी मेहनत करके उत्कृष्ट अंक प्राप्त करते हैं। पत्रिका अखबार ने आयोजन कर विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार किया है। वहीं विद्यार्थियों का कहना था कि घर एवं स्कूल से हमें प्रोत्साहन तो मिलता ही है, आज पहली बार किसी अखबार ने हम विद्यार्थियों को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया।

0 कीर्ति कुकरेजा, छात्रा
मैंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.4 अंक हासिल किया। पत्रिका ने आज हम सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मान किया। यह दिन हम कभी नहीं भूलेंगे।

0 अनुष्का बनारसी, छात्रा
मैंने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पत्रिका ने अपने कार्यालय बुलाकर आज का दिन यादगार बना दिया। इससे अच्छा प्रोत्साहन और जश्न कुछ नहीं हो सकता।

0 दिशा जैन, छात्रा
अखबार देश का चौथा स्तंभ है। पहली बार मैं देख रही हूं कि किसी अखबार ने रिजल्ट के दिन अपने ऑफिस बुलाकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया है। मैं इससे काफी खुश हूं।

0 आर्ची श्रीवास्तव, छात्रा
आज काफी अच्छा लग रहा है। सभी उत्कृष्ट अंक प्राप्त विद्यार्थियों को पत्रिका ने कार्यालय बुलाकर सम्मान दिया। पैरेंट्स भी हमारे काफी खुश हैं। इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।

0 आस्था नोतानी, छात्रा
मुझे 10वीं में 93.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। घर वालों ने तो मुझे शाबाशी दी ही। साथ ही पत्रिका ने आज कार्यालय बुलाकर सम्मान भी दिया। केक काटकर सभी विद्यार्थियों के साथ जश्न मनाया।