छिंदवाड़ा. सहजयोग की प्रेणाता श्रीमाता निर्मलादेवी के अनुयायियों ने रविवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया। कोतवाली के पास स्थित उनकी जन्मस्थली पर बने आश्रम में सहजयोगी जुटे और पूजन अर्चन अभिषेक के साथ भजन कीर्तन किया। आयोजन में स्थानीय सहजयोगियों के अलावा अन्य जिलों और महाराष्ट्र से भी सहजयोगियों ने उपस्थिति दी।
उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पण और दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सहजयोग के साथ भजनों का आनंद भी सभी ने लिया। श्रीमाताजी की पादुकाओं का पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाओं के साथ युवाओं और बच्चों ने भी पूजा अर्चना की और श्रीमाताजी के चरणों में शीश नवाया। दोपहर को प्रसाद ग्रहण करने के बाद पूजन कार्यक्रम का समापन किया गया।