18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैक्ट्री में केमिकल ब्लास्ट, दर्जनभर से ज्यादा मजदूर झुलसे, 4 की हालत गंभीर

ड्रायटेक फैक्ट्री में शाम करीब 5.30 बजे के आसपास हुआ जोरदार धमाका, केमिकल गिरने से मजदूर झुलसे, मची अफरातफरी..

2 min read
Google source verification
01_blast.png

,,

छिंदवाड़ा. कोरोना के कहर की खबरों के बीच बीच छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में स्थित एक फैक्ट्री में केमिकल ब्लास्ट हो गया। घटना शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे की है। ब्लास्ट होते ही फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। जिस वक्त ब्लास्ट हुआ फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे जो केमिकल ब्लास्ट की चपेट में आ गए। घटना में एक दर्जन से ज्यादा मजदूरों के घायल होने की खबर है जिनमें से 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रैफर किया गया है।

देखें वीडियो-

ड्रायटेक फैक्ट्री में केमिकल ब्लास्ट
मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा के पांढुर्ना स्थित ड्रायटेक फैक्ट्री में सब्जी के खाद्य पदार्थ और पाउडर तैयार किया जाता है। रोजाना की तरह यहां पर मजदूर काम में लगे हुए थे। इसी दौरान शाम के करीब साढ़े पांच बजे फैक्ट्री के केमिकल डिपार्टमेंट में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। जिससे केमिकल उछल कर वहां काम कर रहे मजदूरों पर गिरा और वो बुरी तरह झुलस गए। ब्लास्ट होते ही फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई और मजदूर यहां वहां भागने लगे। हादसे में घायल हुए मजदुरों को साथी मजदूरों की मदद से तत्काल अधिकारी व कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर लगते ही मजदूरों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जिससे वहां भी अफरातफरी का माहौल रहा।

ये भी पढ़ें- बिजली बंद होते ही अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकी, तड़पते रहे मरीज, देखें वीडियो

13 मजदूर घायल, 4 की हालत गंभीर
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में हुए केमिकल ब्लास्ट में 13 मजदूर घायल हुए हैं जिनमें से 4 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। ब्लास्ट की आवाज इतनी तेज थी की पास ही बनी दूसरी फैक्ट्रियों के मजदूर तक दहशत में आ गए और फैक्ट्रियों से भागकर बाहर निकल आए। हादसा कैसे हुआ फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं। फैक्ट्री प्रबंधन या फिर प्रशासन की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

देखें वीडियो-