
Chhath parv 2023: उगते सूर्य को दिया अघ्र्य, परिवार की सुख-समृद्धि के लिए की आराधना
छिंदवाड़ा. लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के चतुर्थ दिवस सोमवार सुबह छठव्रतियों ने उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। व्रती महिलाओं ने खरना की रस्म पूरी करने के बाद छठ के लिए 36 घंटे के कठिन उपवास की शुरुआत की थी। छठ पर्व के तीसरे दिन रविवार शाम अस्त होते सूर्य को अघ्र्य दिया गया एवं सोमवार सुबह व्रत रखने वालों ने अपने परिवार के साथ जल में खड़े होकर उगते सूर्य को अघ्र्य दिया। इसी के साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हुआ। इससे पहले शहर के छोटा तालाब, एसएएफ कॉलोनी सहित अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में व्रती अपने परिवार के साथ पहुंचे। महिलाओं ने सूर्य को अघ्र्य देकर सुख-समृद्धि की कामना की। छोटा तालाब में सुबह 4 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरु हो गया था। एक घंटे में ही पूरा घाट व्रतियों और उनके परिजनों से भर गया। घाट पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची। हर कोई लोकआस्था के इस महापर्व का साक्षी बनने के लिए आतुर था। सुबह 6 बजे जैसे ही सूर्य देवता की लालिमा देखकर लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। व्रतियों ने तालाब के पानी में उतरकर विधि-विधान से सूर्यदेव का पूजन किया। महिलाओं ने बांस के सूपा एवं टोकरी में मौसमी फलों एवं पूजन सामग्री को रखकर सूर्य भगवान को प्रसादी का भोग लगाकर परिवार की सुख-समृद्घि की प्रार्थना की। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को प्रसाद वितरित किया।
मंच ने किया सम्मानित
उत्तर भारतीय एकता मंच ने कार्यक्रम के आयोजन में सहभागिता के लिए लोगों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष अजय सिंहा, सचिव उमेश बरनवाल, उपाध्यक्ष पंकज जायसवाल, संजय मिश्रा, एके सिंह, राकेश सिंह, गौरव सिंहा, जितेन्द्र शाव सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
Published on:
21 Nov 2023 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
