
छिंदवाड़ा। शहर में रेलवे स्टेशन के कुछ आगे भीषण हादसा हुआ. सड़क पर सरपट दौड़ती एक कार में अचानक आग लग गई। कार में दो बच्चे सहित 5 लोग सवार थे। गनीमत रही कि कार में आग लगते ही सभी सवार तुरंत बाहर निकल आए. हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
जानकारी के मुताबिक कार में सवार परिवार वृंदावन लॉन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहा था। कार रेलवे स्टेशन तक पहुंची तभी अचानक कार में एसी वाली जगह से धुआं उठने लगा। धुआं देखते ही कार चला रहे युवक ने तुरंत गाड़ी रोकी और सभी परिजनों को तुरंत बाहर निकाल दिया। कार में दो बच्चे भी सवार थे। कुछ ही देर में कार धू-धू कर जलने लगी। आग देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को भी खबर की गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका हालांकि तब तक कार पूरी जल गई।
पुलिस ने बताया कि गुरैया में रहने वाले नंदन जैन की कार में अचानक एसी बाक्स में धुआं निकला और आग सुलग उठी। कार में आग लगते ही नंदन जैन अपने बच्चों व अन्य सवारों के साथ कार से नीचे उतर गए। कार देखते ही देखते आग की लपटों से घिर गई. फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड आई. इधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा आग बुझाने में मदद की। हादसे के वक्त कार में नंदन जैन, आभास जैन, अशोक जैन, ऐश्वर्या जैन और दो बच्चे बैठे हुए थे ।
Published on:
25 Dec 2022 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
