scriptChhindwara Lok Sabha Election Result LIVE: भाजपा के बंटी साहू ने नकुलनाथ को पीछे छोड़ा | Chhindwara Lok Sabha election result LI: BJP's Bunty Sahu leaves Nakul Nath behind | Patrika News
छिंदवाड़ा

Chhindwara Lok Sabha Election Result LIVE: भाजपा के बंटी साहू ने नकुलनाथ को पीछे छोड़ा

बंटी साहू बारहवें राउंड तक 72907 वोट से आगे चल रहे थे

छिंदवाड़ाJun 04, 2024 / 02:09 pm

prabha shankar

Lok sabha Election Result

Lok sabha Election Result

45 दिन के इंतजार के बाद आखिर वो घड़ी आ गई, जब इवीएम में कैद मतदाताओं का वोट सांसद का फैसला सुनाएगा। चार जून मंगलवार की सुबह आठ बजे पीजी कॉलेज में 19 अप्रेल को डाले गए 13 लाख वोटों की गिनती प्रारंभ हो चुकी है। देर शाम तक परिणाम घोषित हो जाएगा। इवीएम यह बता देगी कि आम जनता ने लोकसभा में किसे चुना है। प्रशासन ने मतगणना के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। आम नागरिक घर बैठे टीवी और निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सीधे चुनाव परिणाम देख रहे हैं।डाक मतपत्रों के साथ-साथ इवीएम की गणना भी जारी है। भाजपा के बंटी साहू बारहवें राउंड तक 72907 वोट से आगे चल रहे थे। बंटी साहू को 393288 जबकि नकुल 320381 वोट मिले थे।


आजादी के बाद से हुए 18 आम चुनाव में एक अपवाद को छोडकऱ छिंदवाड़ा संसदीय सीट कांग्रेस का गढ़ रही है। पिछले 45 वर्ष में कमलनाथ नौ बार सांसद रहे। एक बार उनकी पत्नी अलका नाथ और वर्ष 2019 से पुत्र नकुलनाथ सांसद हैं। इस 2024 के आम चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी है। साथ ही केन्द्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार और राज्य की डॉ.मोहन यादव की सरकार की उपलब्धियों को जनमानस तक पहुंचाया है। इसके जवाब में कांग्रेस नेता कमलनाथ और उनका परिवार आम जनता को अपने 45 साल के पुराने संबंध और भावनात्मक रिश्ते बताते रहे। संसदीय क्षेत्र के 13.03 लाख मतदाताओं ने भी दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला इवीएम में बंद कर दिया।

दो स्थानों पर डिस्प्ले की व्यवस्था

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर जिला प्रशासन ने शहर के दो स्थानों पर बड़ी डिस्प्ले लगाई है। यहां लोग छिंदवाड़ा के साथ-साथ देशभर के चुनाव नतीजे देख रहे हैं। इस दौरान लोगों में चुनाव नतीजे को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। मौके पर लोगों का हुजूम लगा रहा तथा नतीजों पर चर्चाएं कर रहे थे। जैसे-जैसे दिन बीत रहा है, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ इन स्थानों पर बढऩे लगी।


दलीय हो या निर्दलीय, हर किसी के वोटों पर नजर

इस चुनाव में 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें उमाकांत बंदेवार बसपा, नकुल कमलनाथ कांग्रेस, बंटी विवेक साहू भाजपा, कपिल सोनी राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी, कुशवाहा राजेश तांत्रिक अहिंसा समाज पार्टी, देवराम उर्फ देवरावेन भलावी गोंगपा, प्रकाश उर्फ बंटी परतेती राष्ट्र समर्पण पार्टी, फोगल बंसोड़ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए के अलावा निर्दलीय अजय बरकड़े, गोविंद भलावी, मो.परवेज कुरैशी, पवन शाह सरयाम, राजेन्द्र डोंगरे, सिराज शेख और सुभाष शुक्ला हैं। मतगणना में मुख्य दलों के अलावा इन उम्मीदवारों को मिलने वाले वोटों पर भी नजर है।

पांच सौ पुलिसकर्मी तैनात

पीजी कॉलेज मतगणना स्थल पर करीब पांच सौ पुलिस कर्मियों का बल मौजूद है। मतगणना स्थल के अंदर व बाहर की व्यवस्था दो एएसपी, सात एसडीओपी समेत पुलिस, होमगार्ड, एसएएफ के जवान सम्भाल रहे हैं। सुरक्षा में पांढुर्ना व छिंदवाड़ा का सुरक्षा बल लगाया गया है। मतगणना स्थल के बाहर व अंदर तीन टीमें मौजूद है। इसमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ शामिल रहेगा। दो टीम अंदर व एक टीम बाहर है।

Hindi News/ Chhindwara / Chhindwara Lok Sabha Election Result LIVE: भाजपा के बंटी साहू ने नकुलनाथ को पीछे छोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो