
नकुल के बीजेपी नेता को ट्वीट से फिर बढ़ी सरगर्मी
Nakul Nath tweet एमपी कांग्रेस में कुछ भी ठीकठाक नहीं चल रहा है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्य के पूर्व सीएम और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ kamalnath के बीजेपी में जाने की चर्चा अभी भी जब—तब उठती रहती है। इधर बीजेपी ने छिंदवाड़ा सीट को होल्ड पर रखकर संशय बढ़ा दिया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस के सांसद नकुलनाथ nakulnath इस बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर ही छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।
इस बीच बीजेपी छिंदवाड़ा chhindwara में कांग्रेसियों को अपने पाले में लाने के काम में लगी है। छिंदवाड़ा कांग्रेस में मंगलवार को भी बड़ी टूट हुई। कमलनाथ के 7 खासमखास भोपाल पहुंचे और बीजेपी में शामिल हो गए । इधर नकुलनाथ के एक ट्वीट Nakul Nath tweet ने भी राजनैतिक सरगर्मी बढ़ा दी है।
कांग्रेस नेता कमलनाथ Kamalnath मंगलवार को उज्जैन पहुंचे और राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने राहुल के साथ महाकाल मंदिर जाकर महाकाल की पूजा अर्चना भी की। इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने लोकसभा चुनाव में कम से कम 12-13 सीटें जीतने का दावा किया। उन्होंने यह भी बताया कि मैं लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं।
छिंदवाड़ा में कमलनाथ की अनुपस्थिति का बीजेपी ने जमकर फायदा उठाया। यहां के सात नेताओं को बीजेपी ने तोड़ लिया। इस बार बीजेपी bjp ने छिंदवाड़ा chhindwara नगर निगम में राजनैतिक सेंधमारी की है। छिंदवाड़ा नगर निगम के सात पार्षद भोपाल आए और सभी बीजेपी में शामिल हो गए।
छिंदवाड़ा नगर निगम के ये सभी पार्षद कमलनाथ के खास लोगों में शामिल थे। इनके बीजेपी में जाने से छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस को खासा नुकसान होना तय है।
इधर नकुलनाथ की बीजेपी में जाने की अटकलें मंगलवार को फिर गरमा गईं। उनके ही एक ट्वीट ने राजनैतिक हलचल बढ़ाई। दरअसल नकुलनाथ ने अपने एक्स हेंडल पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व सीएम शिवराजसिंह को जन्मदिन की बधाई दी। शिवराजसिंह के लिए किए गए इस ट्वीट पर उनके बीजेपी में जाने की अटकलों को फिर हवा मिल गई।
गौरतलब है कि इससे पहले भी नकुलनाथ के एक्स हेंडल के कारण ही उनके बीजेपी में जाने की चर्चा होने लगी थी। तब नकुल ने अपने ट्विटर अकाउंट से 'कांग्रेस' को हटा दिया था और अपने पिता कमलनाथ के साथ दिल्ली रवाना हो गए थे। एक बार फिर नकुल के ट्वीट ने उनकी बीजेपी में जाने की अटकलोें को हवा दे दी है।
Updated on:
11 Mar 2024 05:43 pm
Published on:
05 Mar 2024 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
