29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 घंटे बंद रहा छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग

नागपुर की ओर जा रहा कंनटेनर वाहन सिल्लेवानी के पास उतार पर ब्रेक नहीं लगने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Arun Garhewal

Aug 20, 2016

chhindwara

chhindwara

छिंदवाड़ा नागपुर की ओर जा रहा कंनटेनर वाहन सिल्लेवानी के पास उतार पर ब्रेक नहीं लगने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह सीमेंट ले जाने वाला वाहन है। जो कि नागपुर की ओर जा रहा था। उमरानाला चौकी के सिल्लेवानी घाट में जाते समय उतार भाग के कारण यह कट नहीं पाया जिसकी वजह से यह बीच सड़क में फंस गया।


chhindwara











घटना करीब 2.40 बजे की है। वाहन के बीच सड़क पर फंस जाने से करीब 2.40 से 4.30 तक छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग बंद रहा। लोगों ने डायल-100 को सूचना देने पर पुलिस ने पहुंचकर कंनटेनर को साइड में कराया, तब जाकर मार्ग शुरू हो सका। कंनटेनर के फंसने से दो घंटे जाम रहने से करीब एक से डेड़ किमी तक दोनों ओर वाहन की कतार लग गई थी।


chhindwara

नागपुर की ओर जाने वाले यात्री इस दौरान काफी परेशान दिखाई। सड़क पर फंसने वाला वाहन सीमेंट ढोने का काम करता है।

ये भी पढ़ें

image