छिंदवाड़ा नागपुर की ओर जा रहा कंनटेनर वाहन सिल्लेवानी के पास उतार पर ब्रेक नहीं लगने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह सीमेंट ले जाने वाला वाहन है। जो कि नागपुर की ओर जा रहा था। उमरानाला चौकी के सिल्लेवानी घाट में जाते समय उतार भाग के कारण यह कट नहीं पाया जिसकी वजह से यह बीच सड़क में फंस गया।

घटना करीब 2.40 बजे की है। वाहन के बीच सड़क पर फंस जाने से करीब 2.40 से 4.30 तक छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग बंद रहा। लोगों ने डायल-100 को सूचना देने पर पुलिस ने पहुंचकर कंनटेनर को साइड में कराया, तब जाकर मार्ग शुरू हो सका। कंनटेनर के फंसने से दो घंटे जाम रहने से करीब एक से डेड़ किमी तक दोनों ओर वाहन की कतार लग गई थी।

नागपुर की ओर जाने वाले यात्री इस दौरान काफी परेशान दिखाई। सड़क पर फंसने वाला वाहन सीमेंट ढोने का काम करता है।