20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: मार्च माह में ट्रेन चलने की टूटी उम्मीद, रेल मंत्रालय से नहीं मिली हरी झंडी

पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस को सिवनी तक चलाने की स्वीकृति दी है।

2 min read
Google source verification
Railways

Railways


छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत छिंदवाड़ा से नैनपुर रेल सेक्शन में मार्च माह में ट्रेन की सौगात की उम्मीद अब धूमिल हो रही है। रेल मंत्रालय की तरफ से गुरुवार देर रात तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ। अंदेशा जताया जा रहा था कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे, लेकिन उनका रेलवे से संबंधित कोई कार्यक्रम फिलहाल नहीं बन पाया। बताया जाता है कि रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को पहले चलाने की तैयारी है। जैसे ही रेल मंत्रालय हरी झंडी देगा इस ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए रीवा-इतवारी एक्सप्रेस पहले चलाना आसान है। इसके पीछे वजह यह है कि एक्सप्रेस में अधिकतर यात्री दूर-दराज के ही होते हैं। अगर रेलवे ने अचानक रूट डायवर्ट भी किया तो बहुत अधिक यात्री प्रभावित नहीं होंगे। बता दें कि रेल मंत्रालय ने एक मार्च को रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को हफ्ते में चार दिन छिंदवाड़ा से होते हुए परिचालन करने, पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस को सिवनी तक चलाने की स्वीकृति दी है। वहीं मंत्रालय पहले ही छिंदवाड़ा से सिवनी होते हुए नैनपुर एवं नैनपुर से सिवनी होते हुए छिंदवाड़ा तक पैसेंजटर ट्रेन के परिचालन की स्वीकृति दे चुकी है। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस हफ्ते में चार दिन रीवा, जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा से होते हुए इतवारी तक चलेगी और इसी रूट से वापस लौटेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई, छिंदवाड़ा, रामाकोना, सावनेर रहेगा।

23 दिन में दो बार हो चुका डीआरएम का दौरान
े 23 दिनों में दो बार डीआरएम का दौरा छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर सेक्शन में हो चुका है। 3 मार्च को तत्कालिन डीआरएम मनिंदर उप्पल आए थे और उन्होंने छिंदवाड़ा, चौरई, सिवनी सेक्शन का निरीक्षण किया था। मीडिया से चर्चा में यह भी कहा था कि कुछ काम शेष रह गए हैं उसे पूरा करने के बाद जल्द ही ट्रेन का परिचालन शुरु कर दिया जाएगा। इसी दौरान डीआरएम का तबादला हो गया और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के डीआरएम पद पर नमिता त्रिपाठी की नियुक्ति हुई। 19 मार्च को डीआरएम ने छिंदवाड़ा, सिवनी रेल सेक्शन का निरीक्षण किया। पत्रिका से चर्चा में कहा कि छिंदवाड़ा से नैनपुर तक ट्रेन जल्द चलाई जाएगी। हालांकि तिथि नहीं बताई। उन्होंने यह जरूर कहा कि मैं यूं ही नहीं बोल रही हूं, ट्रेन जल्द चलाई जाएगी। मैं यहां यह देखने आई हूं कि सभी कार्य पूरे हो गए हैं या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिन ट्रेन चलाने को लेकर तिथि निर्धारित हो गई थी, लेकिन किसी कारण से टल गई। मेरी पहली प्राथमिकता यात्री ट्रेन चलाना है।

रेल मंत्रालय से तिथि का इंतजार
पत्रिका ने जब रेलवे अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। रेल मंत्रालय की तरफ से तिथि निर्धारित नहीं हो पाई। इसी वजह से ट्रेन का परिचालन शुरु नहीं हो पाया है।