16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: पेंचवेली एक्सप्रेस के रद्द होने से बैतूल पैसेंजर का भी नहीं हुआ परिचालन

स्टेशन पहुंचे यात्री तब हुई जानकारी, चार दिन यह ट्रेन भी रहेगी रद्द

2 min read
Google source verification
photo_6293955370774803803_y.jpg

छिंदवाड़ा. रेलवे द्वारा अचानक पेंचवैली एक्सप्रेस के रद्द करने का असर गुरुवार को दिखा। कई लोग ट्रेन से यात्रा के लिए स्टेशन पहुंच गए। इसके बाद उन्हें ट्रेन के रद्द होने की जानकारी मिली।दरअसल पेंचवैली एक्सप्रेस के रद्द होने से सिवनी से बैतूल एवं बैतूल से छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन का भी परिचालन नहीं किया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पेंचवैली एक्सप्रेस के रैक का ही इस्तेमाल सिवनी-बैतूल एवं बैतूल-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन के परिचालन में किया जाता है। पेंचवैली एक्सप्रेस इंदौर से छिंदवाड़ा प्रतिदिन सुबह निर्धारित समय रात 3.30 बजे पहुंचती है और 3.45 बजे सिवनी के लिए रवाना होती है। सिवनी पहुंचने के बाद इस ट्रेन के रैक का इस्तेमाल सिवनी-बैतूल पैसेंजर ट्रेन(09590) के परिचालन के लिए किया जाता है। पैसेंजर ट्रेन सिवनी से 5.30 बजे रवाना होती है और छिंदवाड़ा सुबह 6.55 बजे पहुंचती है। इसके बाद यह ट्रेन छिंदवाड़ा से बैतूल के लिए सुबह 8 बजे रवाना होती है और बैतूल दोपहर 1.05 बजे पहुंचती है। इसके पश्चात बैतूल से पैसेंजर ट्रेन दोपहर 1.35 बजे रवाना होती है और रात 8 बजे छिंदवाड़ा पहुंचती है और फिर पेंचवैली एक्सप्रेस(19344) बनकर रात 10.30 बजे इंदौर के लिए रवाना होती है। पेंचवैली एक्सप्रेस के रद्द होने से सिवनी-बैतूल एवं बैतूल-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन की सुविधा 24, 26, 27 एवं 28 अगस्त को नहीं मिलेगी।


पूर्व में सूचना न देने से स्टेशन पहुंचे यात्री
दरअसल रेलवे ने बुधवार को छिंदवाड़ा से इंदौर तक प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन पेंचवैली एक्सप्रेस(19344) को 24, 26, 27, 28 अगस्त एवं इंदौर से सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस(19343) का परिचालन 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त को न करने का निर्णय लेते हुए आदेश जारी किया। अचानक आदेश की जानकारी कई यात्रियों को नहीं मिल पाई। ऐसे में गुरुवार को वह स्टेशन पहुंच गए। इसके बाद उन्हें ट्रेन के रद्द होने की जानकारी मिली। यात्रियों ने इसके लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था कि रेलवे को इसकी जानकारी एक या दो हफ्ते पहले देनी चाहिए थी।


120 दिन पहले यात्री करा सकते हैं रिजर्वेशन
ेलवे के नियमों के मुताबिक यात्रा की तारीख से 120 दिन पहले यात्री रिजर्वेशन करा सकता है वहीं, तत्काल टिकट बुकिंग यात्रा की तिथि से एक दिन पहले कर सकते हैं। रोज सुबह 10 बजे के बाद 3 एसी लेकर ऊपर की श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू हो जाती है और स्लीपर तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से चालू हो जाती है। लोगों का कहना है कि अगर रेलवे को ट्रेन रद्द करना था तो पहले से ही इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। कम से कम एक माह पहले इसकी जानकारी देनी चाहिए। जिससे यात्री कोई और व्यवस्था बना सके। अचानक निर्णय नहीं लेना चाहिए।

मिल रहा पूरा रिफंड
रेलवे द्वारा ट्रेनों को रद्द किए जाने पर रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को टिकट रद्द कराने पर पूरा रिफंड दिया जा रहा है। गुरुवार को काफी संख्या में लोग रिजर्वेशन कैंसिल कराने स्टेशन पहुंचे।


सोमवार से मिलेगी इतवारी-रीवा एक्सप्रेस की सुविधा
रेलवे द्वारा रीवा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इतवारी-रीवा एक्सप्रेस(11755) को 4 से 27 अगस्त तक एवं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस(11756) को 3 से 26 अगस्त तक रद्द किया हुआ है। इसकी भी जानकारी रेलवे ने एक दिन पहले ही दी। हालांकि अब इतवारी-रीवा एक्सप्रेस का परिचालन सोमवार से शुरु हो जाएगा। इससे त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले लोगों को काफी राहत मिल जाएगी।