
Railway: इस रंग में रंगकर छिंदवाड़ा पहुंची नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, प्रतिदिन सुविधा, यह है किराया
छिंदवाड़ा. रेलवे ने मंगलवार को भी पातालकोट एक्सप्रेस एवं पेंचवैली एक्सप्रेस के आगामी दिनों में निरस्त किए गए निर्णय को लेकर कोई आदेश छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन को नहीं भेजा और न ही रिजर्वेशन सिस्टम पूरी तरह से अपडेट किया। हालांकि फिरोजपुर, दिल्ली, से छिंदवाड़ा आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को लेकर रिजर्वेशन सिस्टम अपडेट हो गया है और रिजर्वेशन बंद हो गया है। वहीं छिंदवाड़ा से भोपाल जाने के लिए पेंचवैली एक्सप्रेस एवं पातालकोट एक्सप्रेस में सिस्टम अपडेट न होने से निरस्त तिथियों पर रिजर्वेशन जारी है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों का कहना है कि हमारे पास अब तक कोई आदेश नहीं आया है। हम अपनी तरफ से रिजर्वेशन सिस्टम को अपडेट नहीं कर सकते हैं। दरअसल जब तक रिजर्वेशन बंद नहीं होगा तब तक लोगों को टिकट कैंसिल कराने पर फूल रिफंड नहीं मिलेगा। लोगों का कहना है कि यह रेलवे की मनमानी है। अगर ट्रेन निरस्त हो गई है तो तत्काल इसकी सूचना स्टेशन पर चस्पा कर देनी चाहिए। जबकि ४८ घंटे बाद भी रेलवे ने कोई आदेश छिंदवाड़ा स्टेशन को नहीं दिया। लोगों का कहना है कि हम अपना अमूल्य समय निकालकर रिजर्वेशन कराने आ रहे हैं। अगर दो दिन बाद हमें यह पता चलेगा कि ट्रेन सही में निरस्त है तो फिर काफी दुख होगा।
उल्लेखनीय है कि रेलवे ने इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस (19343) 15 से 27 अक्टूबर तक, छिंदवाड़ा-इंदौर (1934४) पेंचवैली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इस वजह से 16 से 27 अक्टूबर तक सिवनी-बैतूल पैसेंजर भी रद्द रहेगी। वहीं फिरोजपुर-सिवनी(14624) पातालकोट एक्सप्रेस 14 से 2४ अक्टूबर तक, सिवनी-फिरोजपुर(14623) पातालकोट एक्सप्रेस 15 से 2५ अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
Published on:
11 Oct 2023 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
