
पीजी में प्रवेश के लिए सीएलसी चरण प्रारंभ, कॉलेजों में 70 प्रतिशत सीटें खाली
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेजों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में आयोजित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत शनिवार को कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) चरण आरंभ हो गया। हालांकि शहर के दो प्रमुख कॉलेजों में से से एक राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में प्रवेश के तीन चरण संपन्न होने के बाद प्रवेश की स्थिति काफी खराब है। यहां स्नातकोत्तर में लगभग 70 प्रतिशत सीट खाली हैं। एमए अर्थशास्त्र संकाय में तीन चरण के पश्चात 45 सीट, अंग्रेजी संकाय में 47, एमकॉम में 128 सीट रिक्त हैं। अन्य संकाय में भी काफी सीट रिक्त है। यहां कुल 770 सीट में से 255 सीट पर प्रवेश हुए हैं। जबकि 515 सीट रिक्त है। वहीं पीजी कॉलेज की स्थिति बेहतर दिख रही है। यहां विद्यार्थियों में प्रवेश को लेकर होड़ मची हुई है। एमकॉम में यहां 10, एमए समाजशास्त्र में 10, अंग्रेजी संकाय में 15 सीट रिक्त हैं।
सीएलसी चरण में जमा करना होगा फार्मेट
कॉलेजों में इस सत्र में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश का अंतिम मौका सीएलसी चरण है। इसके पश्चात प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों को एक वर्ष का इंतजार करना पड़ेगा। स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए आयोजित सीएलसी चरण में विद्यार्थियों को 28 से 31 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीयन एवं 28 जुलाई से 1 अगस्त के बीच शासकीय कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना होगा। 3 से 6 अगस्त के बीच सीएलसी हेतु इच्छुक आवेदक कॉलेज में उपस्थित होकर जरूरी प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसमें उन्हें उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए फार्मेट में जानकारी देनी होगी। 7 अगस्त को प्रवेश के लिए कॉलेजों द्वारा सूची जारी की जाएगी। जिसके पश्चात विद्यार्थी दाखिला लेंगे। कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए सीएलसी चरण दो अगस्त से आयोजित किया जाएगा।
गल्र्स कॉलेज में एमकॉम में 128 सीट खाली
राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में तीन चरण के बाद काफी सीट रिक्त रह गई हैं। जिसमें एमए अर्थशास्त्र में 45, अंग्रेजी में 47, हिन्दी में 25, इतिहास में 48, एमकॉम में 128 सीट रिक्त है। वहीं अन्य संकाय की भी यही स्थिति है। पीजी कॉलेज में एमकॉम में 10, एमएससी फिजिक्स में 10, एमएससी मैथ में 44 सीट रिक्त है।
Published on:
29 Jul 2018 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
