
MP College Admission 2023 : आज से शुरू हुए कॉलेज एडमिशन, यहां देखें डिटेल
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में सत्र २०२३-२४ में स्नातक प्रथम वर्ष व स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरु कर दी है। १२वीं पास विद्यार्थी ऑनलाइन सेंटर पहुंचकर पंजीयन करा रहे हैं। हालांकि दस्तावेज अधूरे होने की वजह से कई विद्यार्थियों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है। दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने पंजीयन हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए हैं। अधिभार के इच्छुक आवेदकों को पंजीयन के साथ दस्तावेज अपलोड करना है। जिन आवेदकों का ई-सत्यापन नहीं हुआ है ऐसे आवेदकों को पंजीयन के समय ई-सत्यापन हेतु दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा। इसमें अंकसूची(न्यूनतम अर्हकारी परीक्षा स्नातक प्रथम वर्ष हेतु १२वीं, स्नातकोत्तर प्रथम), जाति प्रमाण-पत्र(अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग), संवर्ग प्रमाण पत्र(दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के संबंधी, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के पाल्य आदि) अपलोड करनी है। उल्लेखनीय है कि अगर उपरोक्त में से कोई भी प्रमाण पत्र आवेदक के पास है तो उसे दाखिला प्रक्रिया के दौरान रियायत मिलती है। कई आवेदक विद्यार्थियों के पास प्रमाण-पत्र तो हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वह इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें बार-बार ऑनलाइन सेंटर पर चक्कर लगाना पड़ रहा है।
पूरक प्राप्त विद्यार्थी ले सकेंगे प्रावधिक प्रवेश
१२वीं बोर्ड परीक्षा में पूरक प्राप्त विद्यार्थी भी कॉलेज में प्रावधिक प्रवेश ले सकेंगे। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन सीएलसी चरण में पूरक प्राप्त विद्यार्थी रिक्त सीटों पर पात्र आवेदक उपलब्ध न होने पर गुणानुक्रम के आधार पर प्रावधिक प्रवेश ले सकेगा। सीएलसी चरण में ही उसे प्रवेश मिलेगा। प्रावधिक प्रवेश के लिए पूरक प्राप्त उन्हीं आवेदक विद्यार्थी पर विचार किया जाएगा जिन्होंने अपना पंजीयन सहित अन्य प्रक्रिया निर्धारित तिथि में करा ली है। पूरक प्राप्त विद्यार्थी पूरक परीक्षा परिणाम वाली अंकसूची ही ऑनलाइन पंजीयन के समय अपलोड करेगा।
१९ जून को जारी होगी दाखिले के लिस्ट
कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहला चरण २५ मई से २९ जून तक, स्नातकोत्तर में २६ मई से ३० जून तक आयोजित हो रहा है। पहले चरण में स्नातक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को २५ मई से १२ जून एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए २६ मई से १३ जून के बीच ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना है। २६ मई से १५ जून के बीच सहायता केन्द्र पर दस्तावेज सत्यापन होंगे। हालांकि जिन आवेदकों के दस्तावेजों के ऑनलाइन सत्यापन हो जाएंगे उन्हें सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उच्च शिक्षा विभाग स्नातक में प्रवेश के लिए १९ जून को एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए २० जून को प्रवेश लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद आवेदक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश लेना होगा। इस बार विभाग चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगा।
छात्राओं को नहीं लगेगा पंजीयन शुल्क
विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन सहित दस्तावेज अपलोड करने हैं। प्रथम चरण में पंजीयन के लिए १०० रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि छात्राओं के लिए प्रथम चरण में पंजीयन निशुल्क है। इसके पश्चात सीएलसी चरण में विलंब शुल्क सहित ५०० रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। ५० रुपए पोर्टल शुल्क अलग से लगेंगे।
Published on:
01 Jun 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
