
MP College Admission 2023 : आज से शुरू हुए कॉलेज एडमिशन, यहां देखें डिटेल
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पंजीयन सहित अन्य प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी कराई जा रही है। पहले चरण की अंतिम तिथि 12 जून है। विद्यार्थियों को हर हाल में इस तिथि तक आवेदन करना होगा। इसके पश्चात 15 जून तक दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। ऐसा न करने पर वे प्रवेश प्रक्रिया से वंचित हो जाएंगे और इसके बाद उन्हें 19 जून से आयोजित होने वाले सीएलसी द्वितीय चरण में मौका मिल पाएगा। वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीयन 13 जून तक होगा। वहीं 16 जून तक दस्तावेजों का सत्यापन हो सकेगा। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट 19 जून को जारी होगी। वहीं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली लिस्ट 20 जून को जारी होगी। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस बार चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। स्नातक में प्रवेश के लिए पहला चरण 25 मई 29 जून, स्नातकोत्तर में 26 मई से 30 जून तक आयोजित होगा। इसके पश्चात प्रथम सीएलसी चरण 19 जून से 13 जुलाई, द्वितीय सीएलसी चरण 7 जुलाई से 27 जुलाई, तृतीय सीएलसी चरण 20 जुलाई से 9 अगस्त तक आयोजित होगा। कॉलेजों में प्रवेश के लिए सहायक केन्द्र खोले गए हैं। पहले चरण में स्नातक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 25 मई से 12 जून के बीच ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना है। 26 मई से 15 जून के बीच सहायता केन्द्र पर दस्तावेज सत्यापन होंगे। हालांकि जिन आवेदकों के दस्तावेजों के ऑनलाइन सत्यापन हो जाएंगे उन्हें सहायता केन्द्र में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। 19 जून को उच्च शिक्षा विभाग प्रवेश लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद आवेदक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश लेना होगा। यह प्रक्रिया 23 जून तक पूरी की जाएगी। 25 जून को विकल्प के आधार पर आवेदक को अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। इसके बाद आगामी चरण आयोजित होंगे।
छात्राओं को नहीं लगेगा पंजीयन शुल्क
विद्यार्थियों को कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना होगा। प्रथम चरण में पंजीयन के लिए 100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। हालांकि छात्राओं के लिए प्रथम चरण में पंजीयन निशुल्क रहेगा। इसके पश्चात सीएलसी चरण में विलंब शुल्क सहित 500 रुपए पंजीयन शुल्क देना होगा। 50 रुपए पोर्टल शुल्क अलग से लगेंगे।
अधिकतम 15 कॉलेज का विकल्प चयन
उच्च शिक्षा विभाग ने सत्र 2023-24 की ऑनलाइन ई-प्रवेश प्रक्रिया में पंजीयन के समय आवेदक विद्यार्थियों को न्यूनतम एक और अधिकतम 15 कॉलेज का विकल्प चयन कर सकता है। हालांकि आवेदक को सामान्य एवं अल्पसंख्यक कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश हेतु अलग-अलग पंजीयन कराना होगा।
Published on:
10 Jun 2023 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
