
college admission 2022-23
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग ने मंगलवार को प्रथम चरण के अंतर्गत कॉलेजों में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी। आरक्षण एवं गुणानुक्रम के आधार पर लिस्ट तैयार की गई है। जिन विद्यार्थियों को सीट आवंटन पत्र जारी हो गया है वे 13 जून तक ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। हालांकि इस बार विद्यार्थियों को अपग्रेडेशन का मौका दिया गया है। पनपसंद कॉलेज न आवंटित होने की दशा ामें वे इसका फायदा उठा सकते हैं। 15 जून को विद्यार्थियों के दिए गए अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर स्थान रिक्त होने के दशा में अपग्रेडेड कॉलेज आवंटित किया जाएगा। वहीं अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान पर गुणानुक्रम के आधार पर शेष आवेदकों को आवंटन पत्र जारी किया जाएगा। अपग्रेडेशन न होने की स्थिति में पूर्व में जारी आवंटन यथावथ रहेगा। 13 से 15 जून के बीच अपग्रेडेशन से रिक्त स्थान पर आवंटित आवेदक विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित करेगा। बताया जाता है कि पहले चरण में आवेदन करने वाले अधिकतर विद्यार्थियों को मनपसंद कॉलेज के लिए सीट आवंटन पत्र जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग ने स्नातक में प्रवेश के लिए लिस्ट जारी की थी।
विषय चयन में कर रहे गलती
बीते वर्ष तक यह बात सामने आई है कि आवेदक विद्यार्थी मेजर, माइनर तथा वैकल्पिक विषय चयन में गलती कर रहा है और वह कियोस्क संचालक के बताए अनुसार विषय चुन लेता है। ऐसे में बाद में परेशानी होती है और विद्यार्थियों को विषय के बदलाव के लिए भटकना पड़ता है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे वही विषय चुने जिसके प्राध्यापक उस कॉलेज में हों। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थी सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर लें। प्रवेश शुल्क का भुगतान करने से पूर्व अपने विषय समूह एवं पाठ्यक्रम का चयन संभलकर करें। संबंधित कॉलेज से सभी जानकारी ले लें।
निर्धारित सीट से अधिक अलॉटमेंट
उच्च शिक्षा विभाग ने पीजी कॉलेज में पिछले वर्ष जितनी सीट पर जितना दाखिला हुआ था उसी को आधार मानते हुएआवेदक विद्यार्थियों को सीट अलॉट कर दिया है। प्राचार्य का कहना है कि हमने पुरानी सीट ही निर्धारित की हुई है। जिनको भी सीट आवंटन हुआ है सभी को प्रवेश मिलेगा। विभाग ने पिछली वर्ष की सीट के आधार पर अलॉटमेंट किया है। जबकि हमने सीट घटाने के लिए प्रस्ताव भेजा था।
Published on:
08 Jun 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
