
College Admission: बारिश में भीगते कॉलेज पहुंचे विद्यार्थी, किसी की चाहत हुई स्वीकार तो कोई निराश घर लौटा
छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज में बुधवार को सीएलसी प्रथम राउंड के बाद रिक्त सीट पर वेटिंग लिस्ट के विद्यार्थियों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया गया। हालांकि सीट कम होने से अधिकतर को प्रवेश नहीं मिल पाया। कॉलेज प्रबंधन ने शेष विद्यार्थियों को टोकन देकर उन्हें गुरुवार को भी दाखिले के लिए बुलाया है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि हमने उच्च शिक्षा विभाग को सीट वृद्धि के संबंध में जानकारी दे दी है। 5 सितंबर को अगर विभाग सीट वृद्धि कर पोर्टल अपडेट कर देता है तो पहले जिन विद्यार्थियों को टोकन दिया गया है उन्हें प्रवेश दिया जाएगा, इसके पश्चात पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर शेष विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। इससे पहले सुबह मूसलाधार बारिश के बीच प्रवेश लेने काफी संख्या में विद्यार्थी पीजी कॉलेज पहुंचे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार कॉलेज में प्रवेश मिल जाएगा, हालांकि अधिकतर को निराशा हाथ लगी। सीट कम थी और आवेदक अधिक। कॉलेज में दोपहर 12 बजे तक दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों की लंबी लाइन लग गई।
आज भी पीजी कॉलेज दे सकता है दाखिला
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस बार कॉलेज में स्नातक, स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए तीन चरण आयोजित किया गया था। हालांकि प्रवेश के अंतिम सीएलसी चरण के प्रथम राउंड में दाखिले के लिए आवेदक विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर विभाग ने सीएलसी द्वितीय राउंड 3 से 12 सितंबर तक कराने का फैसला किया। इसमें नवीन विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन पंजीयन एवं दस्तावेज सत्यापन के बाद दाखिला प्रक्रिया में शामिल होने का मौका मिला है। विभाग के निर्देश के अनुसार सभी आवेदक विद्यार्थियों को 6 से 12 दिसंबर तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कॉलेज में दाखिला दिया जाएगा। हालांकि पीजी कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अगर उच्च शिक्षा विभाग ने सीट वृद्धि के साथ पोर्टल अपडेट कर दिया और प्रवेश के लिए पोर्टल ओपन रहा तो गुरुवार को भी विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा।
Published on:
05 Sept 2019 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
