30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

College: कॉलेज विद्यार्थियों ने इस विषय पर भाषण देकर सभी को सोचने पर किया मजबूर

जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
College: कॉलेज विद्यार्थियों ने इस विषय पर भाषण देकर सभी को सोचने पर किया मजबूर

College: कॉलेज विद्यार्थियों ने इस विषय पर भाषण देकर सभी को सोचने पर किया मजबूर

छिंदवाड़ा. पीजी कॉलेज में गुरुवार को 6 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी के छिंदवाड़ा में प्रवास के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘गांधी दर्शन की आज के संदर्भ में उपयोगिता’ विषय पर जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के कॉलेजों से चयनित विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में अपने विचार व्यक्त किए। अमरवाड़ा कॉलेज के छात्र बलराम यादव ने कहा कि गांधी दर्शन में साधनों की पवित्रता, उद्देश्य, शुचिता और सत्य-अहिंसा के माध्यम से मानवता के विकास को रेखांकित किया गया है। उमरानाला कॉलेज की छात्रा कुंजल डोंगरे ने गांधी के प्रेम व्यवहार व सदाचरण को मन, वचन व कर्म में उतारने पर बल दिया। चांद कॉलेज की स्वेच्छा रघुवंशी ने गांधीजी के सामाजिक विषमता की खाई को पाटने के लिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही। पीजी कॉलेज के अनुराग रघुवंशी ने गांधी के शिक्षा संबंधी विचारों को मानव मुक्ति से जोडकऱ संकुचित मानसिकता से परे सोचने पर बल दिया। गल्र्स कॉलेज की कीर्ति अम्रते ने गांधी के विश्व बंधुत्व के संदेश, परासिया कॉलेज के चन्द्रभान साहू ने गांधी की करुणा, ग्राम स्वराज व आडंबरहीन सादगी की आज के संदर्भ में उपयोगिता सिद्ध की। बिछुआ कॉलेज के उमेश साहू ने गांधी को हजारों सालों में महानतम शख्सियत बताया। तूबा हयात खान ने गांधी को जनमत, लोकमत व पूरी मानवता का का अपना प्रतिनिधि जननायक करार दिया। पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. गोपाल जायसवाल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संयोजक डॉ. अमर सिंह ने गांधी जी के दर्शन को दुनियां के विश्वविद्यालयों में पढ़ाए जाने की महानता बताई। मंच संचालन करते हुए टीम लीडर दिनेश साहू ने महात्मा गांधी के छिंदवाड़ा आगमन से संबंधित जानकारी दी।

ये रहे विजेता
भाषण स्पर्धा में पीजी कॉलेज के अनुराग रघुवंशी प्रथम, गल्र्स कॉलेज की कीर्ति अमृते व चांद कॉलेज की स्वेच्छा रघुवंशी संयुक्त रूप से द्वितीय एवं उमरानाला कॉलेज की कुंजल डोंगरे तृतीय विजेता रही। निर्णायकों की भूमिका डॉ. प्रतिभा श्रीवास्तव, डॉ. सीमा सूर्यवंशी एवं डॉ. रचना लारिया ने निभाई। आभार प्रदर्शन डॉ. जेएस पूषाम ने किया।