20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छिंदवाड़ा

College: कॉलेज में विद्यार्थियों को क्यों करना पड़ा परेड, देखें वीडियों, पढ़ें पूरी खबर

कॉलेज में जिला स्तरीय परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया।

Google source verification

छिंदवाड़ा. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक कुमार मराठे के निर्देशानुसार पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले की रासेयो इकाइयों से चयनित तीन-तीन छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दी। अंत में तीन छात्र एवं तीन छात्राओं का चयन विश्वविद्यालय स्तरीय चयन शिविर के लिए किया गया। इसमें पीजी कॉलेज स बलराम उइके, सतीश धुर्वे, आशीष डेहरिया, रूनी तिवारी, सुष्मिता उइके, शासकीय आदर्श कन्या स्कूल परासिया से संतकुमारी यदुवंशी का चयन हुआ। इसके अलावा डेनियलसन कॉलेज से कन्हैया मालवी एवं आदर्श कन्या स्कूल परासिया से भूमिका यादव को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका जिला स्तरीय चयन समिति के सदस्य विनोद तिवारी, भोजराज कराले, दुर्गेश उइके, भीमराव नायक, डॉ. रश्मि नागवंशी ने निभाई। जिला संगठक डॉ. वायके शर्मा ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्तरीय शिविर में ले जाने हेतु ममता कराडे एवं दिनेश साहू को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया। चयनित विद्यार्थी 16 अक्टूबर को जबलपुर में आयोजित शिविर में भाग लेंगे। चयन शिविर में पीजी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम, डॉ. सुरेन्द्र झारिया, डेनियलसन कॉलेज के प्रो. रविन्द्र नाफड़े सहित अन्य मौजूद रहे।