
कॉलेज छात्राओं ने लिखा संदेश, लिया संरक्षण का संकल्प
छिंदवाड़ा. उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राजमाता सिंधिया गल्र्स कॉलेज में शुक्रवार को ईको क्लब द्वारा हरियाली महोत्सव ‘एक अभियान धरती के श्रृंगार का’ के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. वीपी सिंग ने छात्राओं एवं प्राध्यापकों को वृक्ष मित्र की सामूहिक शपथ दिलाई। ईको क्लब प्रभारी डॉ. नीलिमा बागड़े ने 1 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी छात्राओं ने 10 शब्दों का जागृति संदेश लिखकर जमा किया। तत्पश्चात कॉलेज में स्थित राजीव गांधी ग्रीन कॉरीडोर में प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा एवं स्टाफ द्वारा पौधरोपण किया गया। गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कॉलेजों को 1 से 20 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है। इसके अंतर्गत पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण संकल्प, पर्यावरण पर भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य अभिनव गतिविधियां आयोजित करनी है। कॉलेजों को इसकी रिपोर्ट भी विभाग को भेजनी होगी।
पीजी कालेज परिसर में किया पौधा रोपण
छिंदवाड़ा. पीजी कालेज में शुक्रवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गोपाल जयसवाल के निर्देशन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम एवं डॉ. लक्ष्मीकांत चंदेला के नेतृत्व एवं हिन्दी विभाग अध्यक्ष लक्ष्मीचंद एवं सुरेन्द्र झारिया की उपस्थिति में ‘एक अभियान धरती के श्रृंगार का’ कार्यक्रम अंतर्गत पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सभी स्टाफ के साथ मिकलर पर्यावरण संरक्षरण एवं पौधे की देखभाल की शपथ ली। कार्यक्रम में रासेयो स्वयं सेवक दिनेश साहू, राजेश मालवीय, इंद्रेश धुर्वे, नमन डेहरिया सहित अन्य मौजूद रहे।
Published on:
03 Aug 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
