22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

COLLEGE NEWS: कॉलेज में दोस्त ने की हत्या फिर कोर्ट ने सुनाई सजा

मृतक की मां चंपा बाई भाव-विभोर हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
COLLEGE NEWS: कॉलेज में दोस्त ने की हत्या फिर कोर्ट ने सुनाई सजा

COLLEGE NEWS: कॉलेज में दोस्त ने की हत्या फिर कोर्ट ने सुनाई सजा

छिंदवाड़ा. शासकीय लॉ कॉलेज में दोस्तों ने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और फिर इस गंभीर मामले की न्यायालय में सुनवाई हुई। अभियोजन एवं बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद न्यायालय ने अभियुक्त को हत्या का दोषी बताते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। फैसला सुनाते हुए कटघरे में अभियुक्त फूट-फूट कर रोने लगे। वहीं मृतक की मां चंपा बाई भाव-विभोर हो गई। दरअसल कॉलेज में मूटकोर्ट का आयोजन किया गया। इसमें एलएलबी अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने जिले के चर्चित हत्याकांड शासन बनाम अरूण पवार की न्यायालयीन कार्यवाही का मंचन किया। प्रकरण में न्यायालय ने अभियुक्त अरूण पवार एवं नीरज को भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120बी, 201 के अंतर्गत सजा से दंडित किया। विधि के विद्यार्थियों ने सेशन ट्रायल का प्रस्तुतिकरण किया। कार्यक्रम में जज के किरदार के रूप में त्रिलोक बरगैया, अभियोजन पक्ष की ओर से पार्थ काबरा एवं रितु नेमा, बचाव पक्ष की ओर से तेजस्विनी सूर्यवंशी एवं इंद्रजीत, साक्ष्य लेखन ललिता, अंबिका, वर्षा, अभियुक्त के रूप में धीरज आठनेरे, साक्षी के रूप में ओम शर्मा, राजकुमार जावरे, संतोष राकेसिया, विजय डेहरिया, नितेष चौधरी, संजय चंद्रवंशी, राजेश अहिरवार, विवेचक के रूप में सचेत नेमा एवं शुभम परसते, चंपा बाई की भूमिका में रिया शर्मा, डॉक्टर के रूप में हर्षित जायसवाल ने रोल अदा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ. अमिताभ पांडे, प्रो. लक्ष्मीचंद बडग़ैया, प्रो. राजेन्द्र मिश्रा मौजूद रहे। अंत में लॉ कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीके अकोदिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. दमयंती कटरे, डॉ. कमलाकर मोटघर सहित अन्य ने सहयोग दिया। मंच संचालन नेहा कुरैशी एवं नितेश त्रिपाठी ने किया। सरस्वती वंदना गायन चांदनी बेलवंशी एवं नीलू श्रीवास ने किया।