
छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी मैदान पर आयोजित टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को एनसीए एवं करीम स्पोट्र्स नागपुर के बीच मैच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए एनसीए ने २० ओवर में सात विकेट पर १३५ रन बनाए, जिसमें अक्षय कोल्लार ने ६६ रन, धर्मेंद्र रावन ने ५० रन का योगदान दिया। गेंदबाज करीम ने तीन विकेट झटके। जवाब में उतरी करीम स्पोर्टस ने १९.२ ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। करीम स्पोट्र्स नागपुर ने यह मैच पांच विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच में अम्पायर विशाल करमरकर व बिलाल खान रहे। स्कोरर डीके रॉय चौधरी व कामेंट्रेटर श्रांत चंदेल व हिमांशु जायसवाल रहे। मुख्य अतिथि जसपाल सिंग भामरा, विनोद जोशी, माधव बाखरे, प्रशांत पांडे, रवि हरसानी, शरद स्टीफन, अरविन्द, सूर्या, डॉ. कृष्णा चौधरी मौजूद थे।
आज का मैच : सोमवार को मैच दोपहर १२ बजे से सेंट माइकल भोपाल व फ्रीडम फाइटर एसएएफ छिंदवाड़ा के बीच खेला जाएगा।
शतरंज स्पर्धा में दिखाई प्रतिभा
छिंदवाड़ा. आनंद उत्सव के अंतर्गत रविवार को टाउन हॉल में शतरंज स्पर्धा आयोजित की गई। जिला शतरंज संघ के सचिव लतीफ ने बताया कि स्पर्धा में लगभग १०० प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। उद्घाटन अवसर पर नपानि कमिश्नर इच्छित गढ़पाले सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम में सीनियर शतरंज खिलाड़ी सत्तार दादा का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान स्वच्छता को लेकर भी चर्चा हुई। सभी खिलाडिय़ों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई।
राज्य कराते स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
छिंदवाड़ा. मप्र कराते एसोसिएशन द्वारा गत दिवस उज्जैन में आयोजित राज्य कराते प्रतियोगिता में जिले के खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दो स्वर्ण, सात रजत एवं १७ कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में ३५ जिले एवं शासकीय संगठन सांई धार, जबलपुर, खेल विभाग की मार्शल आर्ट एकेडमी, आदिवासी विकास विभाग के १५ सौ खिलाडिय़ों ने काता, कुमिते स्पर्धा में भाग लिया। छिंदवाड़ा के मुख्य प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह तोमर एवं सहायक प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में छिंदवाड़ा के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
Published on:
15 Jan 2018 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
