19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Congress: इस विधानसभा से होकर गुजरेगी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा

21 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले में करेगी प्रवेश

2 min read
Google source verification
Congress Vachan Patra Suggestion

कांग्रेस की वचन पत्र कमेटी को मिले करीब 1500 सुझाव, लोगों ने रख डाली ऐसी-ऐसी डिमांड


छिंदवाड़ा. जिले के सातों विधानसभा से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा होकर गुजरेगी। यात्रा में शामिल यात्री प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों से आमजन को अवगत कराएंगे। साथ ही कमलनाथ की पंद्रह माह की सरकार की उपलब्धियां भी आमजन तक पहुंचाएंगे। जन आक्रोश यात्रा के जिला प्रभारी आनंद बक्षी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ, यात्रा प्रभारी सुरेश पचौरी व सांसद नकुलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य प्रदेश स्तरीय व जिला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता यात्रा में सम्मिलित होंगे। 21 सितम्बर को आक्रोश रैली बैतूल जिले के मुलताई विकासखण्ड से छिंदवाड़ा जिले की सीमा में प्रवेश करेगी जो आगामी 6 दिवस जिले में अपने पूर्व निर्धारित मार्गों पर भ्रमण करते हुए 26 सितम्बर की देर शाम नर्मदापुरम संभाग में प्रवेश करेगी। 21 सितम्बर को शाम 5.30 बजे यात्रा का जिले की सीमा में आगमन होगा। शाम 6 बजे पांढुर्ना विधानसभा के मैनीखापा, लावाघोघरी, मोरडोंगरी होते हुए रात्रि 8 बजे उमरेठ पहुंचेगी। यहां आमसभा का आयोजन किया गया है। इसके पश्चात यात्रा रात 9.30 बजे परासिया पहुंचेगी और यही रात्रि विश्राम होगा। 22 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे परासिया में आयोजित आमसभा को कमलनाथ व नकुलनाथ सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी सम्बोधित करेंगे। तदोपरांत यात्रा दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी। ग्राम सतनूर, गांगीवाड़ा, परतला, लोनिया करबल, षष्टीमाता मंदिर, इंदिरा तिराहा, फव्वारा चौक से होते हुए दोपहर 2 बजे राजीव कांग्रेस भवन पहुंचेगी। यहां प्रेस वार्ता के पश्चात चंदनगांव, लिंगा होते हुए उमरानाला पहुंचने पर आमसभा होगी। इसके पश्चात रामाकोना होते हुए शाम 6 बजे यात्रा सौंसर पहुंचेगी। प्रेस से चर्चा कर यात्रीगण रात्रि विश्राम करेंगे। 23 सितम्बर को सुबह 10 बजे सौंसर से यात्रा प्रारंभ होगी। इसके पश्चात चौरई के ग्राम बिछुआ में आमसभा होगी। दोपहर 2.15 बजे चांद में आमसभा के पश्चात यात्रा चौरई पहुंचकर रात्रि विश्राम होगा। 24 सितम्बर को सुबह 10 बजे चौरई से प्रस्थान कर सिवनी जिले के ग्राम फुलारा में प्रवेश करेगी। 25 सितम्बर को आदेगांव सिवनी से गौहरपानी के उपरांत रात्रि 7 बजे छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में यात्रा का स्वागत व रात्रि विश्राम होगा। 26 सितम्बर को सुबह 11 बजे हर्रई में आमसभा के उपरांत यात्रा हर्रई से प्रस्थान कर बटकाखापा, आंचलकुंड होते हुए छिन्दी में आमसभा के पश्चात पांडुपिपरिया, तामिया, देलाखारी व झिरपा होते हुए यात्रा नर्मदापुरम संभाग के पिपरिया में प्रवेश करेगी।