28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Construction : शिव गजानन मंदिर के गर्भगृह का निर्माण शुरू

पूजन-अर्चन के साथ किया गया शुभारम्भ

less than 1 minute read
Google source verification
Construction of the sanctum sanctorum of Shiv Gajanan temple started

Construction of the sanctum sanctorum of Shiv Gajanan temple started

छिंदवाड़ा/ शहर की विवेकानंद कॉलोनी में संत गजानन गुणगान मंडल द्वारा संचालित श्री शिव गजानन मंदिर का बहुप्रतीक्षित गर्भगृह निर्माण एवं मूर्तियों के पुनस्र्थापन का कार्य पूजन-अर्चन कर आरंभ किया गया।
गजानन गुणगान मंडल के संचालक आनंद बक्षी ने बताया कि महाराष्ट्र के विद्वान शास्त्री पं विष्णु आर्विकर, पं सचिन काले, पं पंकज पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन किया। यजमान सरला रजनीकांत वाजपेयी, विद्या पीडी बर्डे, गीता किशोर तातेकर, कल्याणी किशोर ढोक, दीपा संजय औरंगाबादकर एवं स्वाति सुधीर साइखेडकऱ ने विधि-विधान से पूजन किया। आचार्यों ने श्री गणपति पूजन, पुण्यवाचन, ब्रम्हादिक मंडल पूजन तथा अघोर होम कराया।
उल्लेखनीय है कि मंदिर में विराजित श्री गणेश भगवान, शिव भगवान, वि_ल रुक्मिणी, मां अन्नपुर्णा एवं संत गजानन महाराज की मूर्तियों को शास्त्रोक्त विधान से पुनस्र्थापित किया जा रहा है। नवीन गर्भगृह का निर्माण भी किया जा रहा है।
गजानन गुणगान मंडल के अध्यक्ष कृष्णा मंगरुलकर तथा निर्माण समिति के अध्यक्ष सुधीर साइखेडकऱ, वर्षा पाठक, वीणा चेडग़े, ऋतु मुले ने सभी धर्मप्रेमियों से सहयोग का आग्रह किया है।