15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना: एक दिन में 29 मिले नए तो 12 हुए स्वस्थ, जानें स्थिति

- एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 253

less than 1 minute read
Google source verification
MP Corona Update

MP Corona Update

छिंदवाड़ा/ सिम्स की आरटी-पीसीआर लैब से जारी कोविड-19 की रिपोर्ट में गुरुवार को कोरेाना के 29 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक्टिव मरीजों की संख्या 253 पहुंच गई हैं। हालांकि उपचार के बाद 12 संक्रमित स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि जिले में अब तक 3144 पॉजिटिव आए, जिनमें से 2838 स्वस्थ हो चुके हैं तथा विभागीय रिकार्ड में मरने वालों की संख्या 53 दर्ज की गई हैं। डॉ. चौरसिया ने बताया कि नवीन संक्रमितों में एक ही परिवार के सदस्यों की संख्या भी अधिक हैं।


यहां से मिले नवीन संक्रमित -


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में नवीन संक्रमित सौंसर के देवी, छिंदवाड़ा के मिश्रा कॉलोनी, शंकर नगर, न्यू पहाड़े कॉलोनी, खापाभाट, आजाद चौक, राजपाल चौक, सौंसर के पिपला, बिछुआ के पिपला, छिंदवाड़ा के शिवनगर, चंदनगांव, रोहनाकलां, गुलाबरा, परासिया के नेहरिया उरधन, मैग्जीन लाइन, चौरई, तामिया के आजकुही, जुन्नारदेव के खैरमंडल, मंडई, दमुआ, मोहखेड़ के खैरवाड़ा, अमरवाड़ा समेत अन्य क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं।


जिले में कोरोना जांच की स्थिति -


1. अब तक जांच के लिए भेजे गए सैम्पलों की संख्या - 99503


2. कोरोना की जांच के बाद जारी की गई रिपोर्ट संख्या - 98758


3. जांच के बाद अब सामने आई कुल नेगेटिव रिपोर्ट संख्या - 95614


4. जिले में अन्यत्र क्षेत्रों से पहुंच लोग, जिनकी जांच की गई - 57136


5. आरटी-पीसीआर लैब में जांच के लिए लंबित सैम्पल संख्या - 745


6. लैब द्वारा भेजे गए स्वाव सैम्पल जो कि विभिन्न कारणों से हुए रिजेक्ट - 1245


जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति -


विवरण डोज-वन डोज-टू
हेल्थ केयर वर्कर 12504 7697
फ्रंटलाइन वर्कर 10019 5750
45 से 59 वर्ष के बीमार लाभार्थी 7833 00
60 वर्ष या इससे अधिक के लाभार्थी 39355 00