
संगीत प्रेमियों ने दीनदयाल रसोई के लिए 7500 रुपए आयुक्त राजेश शाही से भेंट किए
एसडीएम को सौंपा चेक
छिंदवाड़ा / कोरोना वायरस के संक्रमणकाल को देखते हुए समाज का प्रत्येक वर्ग जरूरतमंदों की सेवा का दायित्व निभा रहा है। रविवार को भवानी म्यूजिकल ग्रुप के संगीत प्रेमियों ने दीनदयाल रसोई के लिए 7500 रुपए निगम आयुक्त राजेश शाही से भेंट किए।
यह राशि ग्रुप के सदस्यों के साथ समाजसेवी दीपकराज जैन, जया रतनसिंह पटेल, कमलेश बरमैय्या बबलू, प्रमोद उईके, अभय गडकरी मोनू, रोणित वर्मा, विनोद श्रीवास्तव, शेखर सरदेश पांडे, श्रीराम विश्वकर्मा, उमेश जंघेला, अनूप यादव, पंकज परिहार ने आगे आकर सहयोग किया।
निगम आयुक्त शाही ने बताया कि दीनदयाल रसोई में नगर के सभी वर्ग के दान दाताओं का सहयोग प्राप्त हो रहा है। आज मैं बहुत खुश हूं कि देवी जागरण में गीत गाकर आराधना करने वाले कलाकारों ने राशि एकत्रित कर सौंपी और उसका नाम दिया कर्तव्य राशि यह एक अनुकरणीय पहल है। मैं जिला प्रशासन की ओर से भवानी म्यूजिकल ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए उनकी पवित्र भावना का सम्मान करता हूं।
Published on:
20 Apr 2020 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
