
Courage: पांच युवाओं ने किया कमाल, 49 दिन में 1400 किमी पैदल चलकर पहुंचे केदारनाथ धाम
छिंदवाड़ा. मजबूत इच्छाशक्ति, धैर्य और आत्मविश्वास से हम कोई भी लक्ष्य पा सकते हैं। यह बात सिद्ध किया है छिंदवाड़ा के तहसील चांद के मोघर गांव निवासी पांच युवाओं ने। जिन्होंने छिंदवाड़ा से केदारनाथ धाम तक 49 दिन में 1400 किमी की यात्रा पैदल ही पूरी कर सबको आश्चर्य चकित कर दिया है। बुधवार सुबह युवा अपने गांव लौट आए हैं। दल में शामिल युवा 20 वर्षीय अंकित महदोले, 28 वर्षीय इंद्रजीत महदोले, 26 वर्षीय संगीत डेहरिया, 22 वर्षीय विपुल विश्वकर्मा, 25 वर्षीय नीरज महदोले ने बताया कि शुरु में उनकी योजना ट्रेन से जाने की थी, लेकिन इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि कुछ अलग करते हैं। हम युवा हैं और हमारी जिम्मेदारी समाज के प्रति भी बनती है। इसके बाद सभी युवाओं ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए अपनी यात्रा को समर्पित करने का निर्णय लिया। हमने जिले के पर्वतारोही नीरज डेहरिया से मार्गदर्शन लिया। 10 अप्रेल 2023 को कलेक्टर शीतला पटले ने उन्हें शुभकामना देकर रवाना किया। इसके बाद पैदल यात्रा शुरु हुई और फिर हम अपने लक्ष्य तक पहुंचने में भी सफल हुए। यात्रा के दौरान युवाओं ने स्कूल, कॉलेज, गांव-गांव पहुंचकर लोगों को स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया।
प्रचंड धूप में भी नहीं खोया हौंसला
दल के सदस्य संगीत डेहरिया ने बताया कि प्रचंड धूप में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। तेज धूप और भीषण गर्मी में भी उनके हौंसले बुलंद रहे। हाथ में स्वच्छ भारत अभियान का बैनर और झंडे थे। इसे देख लोग रोक लेते और मदद कर देते थे। रात में ठहरने व खाना भी खिला देते थे। रात में किसी ढाबे, पेट्रोल पंप, धर्मशाला, मंदिर सहित जहां भी जगह मिलती वहां रात काट कर अगले दिन फिर से पैदल निकल जाते थे। प्रतिदिन सुबह 6 बजे चलना शुरु करते थे। हर दिन 35 से 40 किमी का लक्ष्य बनाते थे और जब तक लक्ष्य पूरा नहीं होता था तब तक चलते थे। बीच-बीच में ब्रेक लेते रहते थे। हल्का कुछ खाकर फिर चलना शुरू करते थे। ढाबे, नदी, तालाब या फिर जहां भी नहाने की व्यवस्था दिखती वहां नहां लेते और शाम को फिर से चलना शुरु करते थे।
28 मई को हुए बाबा केदारनदाथ के दर्शन
युवाओं की टीम 10 अप्रैल को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से निकलकर 49 दिन का सफर कर 28 मई को बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे। इसके बाद भगवान के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। युवाओं ने बताया कि वे छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर होते हुए सागर, झांसी, ग्वालियर, दतिया, मथुरा होते हुए दिल्ली पहुंचे। इसके बाद हरिद्वार मार्ग से चलते हुए केदारनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बताया कि इस यात्रा से वे बहुत खुश हैं और जल्द ही दूसरी यात्रा की भी योजना बना रहे हैं।
पहले विरोध, फिर वापसी पर स्वागत
पांचों युवा एक ही गांव के हैं और दोस्त हैं। शुरु में जब उन्होंने छिंदवाड़ा से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा करने की बात घरवालों से बताई थी तो उन्होंने मना कर दिया। गांव वालों ने भी कहा कि यह संभव नहीं है और इसकी जरूरत भी नहीं है। लेकिन युवाओं ने ठान ली थी कि वे कुछ अलग करेंगे और उन्होंने अपने लक्ष्य को अंतत: पा लिया। केदारनाथ में दर्शन करने के बाद वे वापस ट्रेन से छिंदवाड़ा पहुंचे। इस सफल यात्रा के लिए पूरे गांव ने युवाओं का जोरदार स्वागत किया।#Bravery #goodnews #kapilsharma #amitabhbachan #courage #mairatha #worldrecord #adventure #youth #narendramodi
Published on:
01 Jun 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
