28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूटे हुए कूल्हे का, पैर के पंजे में प्लास्टर लगाकर किया इलाज

निगम आयुक्त से वृद्धा ने की दर्द की शिकायत,

2 min read
Google source verification
nagar nigam

छिंदवाड़ा. शनिवार की सुबह वृद्धाश्रम में आकस्मिक दौरे पर पहुंचे निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले से जब सरस्वती ने कूल्हे दर्द की शिकायत की तो उन्होंने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण नाहर को वृद्धाश्रम में ही बुलवाकर राय ली। जिसमें उन्होने भी बताया कि ऑपरेशन न होने की स्थिति में पैर के मूवमेंट को रोकने के लिए यह पुरानी पद्धति है। उन्होंने बताया कि कूल्हे की हड्डी के टूटने की स्थिति में पंजा बार-बार दाईं और झुकता है, जिससे हड्डी जुडऩे में समस्या आती है, लेकिन वर्तमान समय में ऑपरेशन इसका बेहतर इलाज है। सिर्फ शिशु के ही कूल्हे में प्लास्टर लगाया जा सकता है। वहीं निगम आयुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा इनके इलाज के लिए राशि दी जाती है, यदि ऑपरेशन भी होगा तो करवाएंगे।

वृद्धाश्रम के स्टॉफ को ऑपरेशन की दे दी थी जानकारी
चिकित्सा अधिकारी एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि तांडेकर ने बताया कि कूल्हे के जुडऩे के लिए पंजे में लकड़ी की पाटी लगाना इंटरनेशनल एवं यूनिवर्सल पद्धति है। इसमें संदेह नहीं किया जा सकता। वृद्धाश्रम के स्टॉफ को ऑपरेशन की जानकारी दे दी गई थी। पर उनके केयर टेकर ने जानकारी नहीं दी होगी। इसमें केयर के साथ आवश्यक एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है। यदि केयर टेकर ने कहा होता तो ऑपरेशन के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाता।

कांग्रेस की सरकार बनने पर मांगों के निराकरण का आश्वासन

२१ मार्च से अपनी मांगों को लेकर जेल बगीचा कॉम्प्लैक्स में पिछले कई दिनों से हड़ताल कर रहे मीटर वाचक शनिवार को सांसद कमलनाथ से मिले। जिला मीटर वाचक संघ के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष हृदेश नायक के नेतृत्व में सांसद कमलनाथ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर प्रदेश के अन्य जिलों में सिवनी से विनोद नाग, जबलपुर से अनुज श्रीवास्तव, छतरपुर से भूपेंद्र सिंह बुंदेला सहित जिले के मीटर वाचक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। राजेश ने बताया कि सांसद ने कांग्रेस की सरकार बनने पर मांगों के निराकरण का आश्वासन दिया है।