
CRIME (symbolic photo)
छिंदवाड़ा. मोहखेड़ थाना क्षेत्र के ग्राम महलपुर में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर एक आरोपी ने युवक पर तलवार से हमला कर लहुलूहान कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार मोहखेड़ के ग्राम महलपुर में 24 वर्षीय शैलेंद्र पिता बबन कुसनेकर रहता है। वहीं पड़ोस में ही आरोपी 32 वर्षीय शक्तिमान उर्फ कमलेश विश्वकर्मा रहता है। बताया जाता है कि गणेश उत्सव के समय ही दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पंचायत में मामला रखा गया और समझौता हो गया, लेकिन शक्तिमान रंजिश बनाए हुआ था। मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे शैलेंद्र महलपुर के बस स्टैंड पर अपनी स्कूटी के पास खड़ा था। इसी दौरान आरोपी शक्तिमान पीछे से तलवार लेकर आया और शैलेंद्र पर कई वार किए। शैलेंद्र को सिर के पीछे, बाएं कान के पीछे एवं ऊपर, बाएं हाथ की कलाई पर चोट लगी है। युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जाता है कि आरोपी शक्तिमान तीन दिनों से तलवार लेकर शैलेंद्र पर हमला करने के ताक में था। मोहखेड़ थाना प्रभारी अनिल उइके ने बताया कि युवक शैलेंद्र का बयांन लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
आरोपी पर वर्ष 2016 में चोरी का मामला दर्ज
मोहखेड़ थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी 32 वर्षीय शक्तिमान उर्फ कमलेश विश्वकर्मा अपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी पर पूर्व में वर्ष 2016 में बाइक चोरी का मामला भी दर्ज है।
Published on:
10 Nov 2021 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
